अमेरिका से एक भारतीय युवती के लापता होने की खबर सामने आई हैं. यहां 24 वर्षीय भारतीय युवती सिमरन (Simran) अमेरिका में अरेंज मैरिज के लिए पहुंची थी, लेकिन कुछ समय बाद रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई. जिसके तलाश में पुलिस जुटी हैं. पुलिस के अनुसार, वह 20 जून को भारत से अमेरिका पहुंची थी और तब से उसका कोई पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस उसकी खोज में लगी हुई है.
सीसीटीवी में किसी का इंतजार करती दिखी
पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में सिमरन को मोबाइल फोन देखते हुए और किसी का इंतजार करते हुए देखा गया है. वीडियो में वह तनाव में नहीं लग रही थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह खुद अपनी मर्जी से कहीं गई हो सकती है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह भी पढ़े: Gay Marriage: अमेरिका में भारतीय गे कपल की इस शादी ने मचाया धूम, माना गया अब तक की सबसे स्टाइलिश शादी, देखें वायरल तस्वीरें
पुलिस को शादी की बजाय अमेरिका सिर्फ घूमने का शक
पुलिस के अनुसार सिमरन अरेंज मैरिज के लिए जरूर अमेरिका आई थी, लेकिन यह भी संभावना है कि उसका असली मकसद शादी ना करके अमेरिका की यात्रा करना ही था. इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं सिमरन ने जानबूझकर कोई अलग योजना तो नहीं बनाई थी.
सिमरन की पहचान और हुलिया
पुलिस के अनुसार सिमरन की ऊंचाई करीब 5 फीट 4 इंच है और वजन लगभग 150 पाउंड (68 किलो) है. उसके माथे के बाईं ओर एक छोटा सा निशान भी है. लापता होने के समय उसने ग्रे रंग की स्वेटपैंट, सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने थे.
परिवार से संपर्क की कोशिश
पुलिस ने बताया कि सिमरन का इंटरनेशनल मोबाइल फोन केवल Wi-Fi नेटवर्क पर काम करता है और उसके अमेरिका में कोई रिश्तेदार नहीं हैं। भारतीय परिवार से संपर्क करने की भी कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो भी सिमरन के बारे में कोई जानकारी रखते हों, वे लिंडनवॉल्ड पुलिस विभाग के डिटेक्टिव जो टॉमासेट्टी से संपर्क करें.













QuickLY