IPL मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया
IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया: 23 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही इन राज्यों में वश्विक महामारी की वर्तमान स्थिति पर भी समीक्षा करेंगे. कोरोना के 63 फीसदी सक्रिय मामले इन सात राज्यों में हैं. एक आधिकारिक अनुसार महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा होंगे.
बात करे देश में मौसम की तो कई राज्यों और शहरों में बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है तो कही जगहों पर उमस भरी गर्मी है. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 23 और 24 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, राज्य के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा आकाशीय बिजली से भी अलर्ट रहने को कहा है. महाराष्ट्र के मुंबई सहित कई हिस्सों में भी बारिश हो रही है. मुंबई में भारी बारिश और जलभराव के कारण सेंट्रल और हार्बर लाइन्स पर ट्रेन सेवा बंद कर दी गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है. इसके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत और बीएमसी के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई होगी. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर भी आज ही सुनवाई होनी है.