IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया: 23 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

23 Sep, 23:51 (IST)

IPL मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया

23 Sep, 23:42 (IST)

कोरोना के केरल में 5,376 मरीज पाए गए, केरल के सीएम विजयन ने कहा, "इस समय केरल में 42,786 सक्रिय मामले हैं, वहीं इस वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1,04,682 हो गई है

23 Sep, 23:00 (IST)

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दुःख जताया है.

23 Sep, 22:25 (IST)

केंदीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के बाद बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और मंत्री प्रह्लाद जोशी उनके निवास स्थान पहुंचे.

23 Sep, 21:43 (IST)

दिल्ली में 3,714 नए COVID-19 मामले, 4,465 रिकवरी और 36 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले 2,56,789 हो गए हैं, जिनमें 2,20,866 रिकवरी और 5,087 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 30,836 है: स्वास्थ्य विभाग

23 Sep, 21:09 (IST)

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने सुरेश आंगडी के निधन पर शोक जताया.

23 Sep, 21:03 (IST)

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश आंगडी का कोविड-19 के चपेट में आने से मौत. 

 

23 Sep, 20:14 (IST)

अभी तक प्रदेश के कुल 10,142 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. इसमें से 8,556 पुलिसकर्मी ठीक होकर पुनः अपने कार्य पर लौट चुके हैं: ज्योति नारायण IG कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश

23 Sep, 19:45 (IST)

सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के घर समन लेकर पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो.

23 Sep, 19:26 (IST)

नोएडा सेक्टर 59 में एक कार्यालय में आग लग गई, अग्निशमन अभियान जारी. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

Read more


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही इन राज्यों में वश्विक महामारी की वर्तमान स्थिति पर भी समीक्षा करेंगे. कोरोना के 63 फीसदी सक्रिय मामले इन सात राज्यों में हैं. एक आधिकारिक अनुसार महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा होंगे.

बात करे देश में मौसम की तो कई राज्यों और शहरों में बीते कुछ दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है तो कही जगहों पर उमस भरी गर्मी है. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 23 और 24 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, राज्य के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा आकाशीय बिजली से भी अलर्ट रहने को कहा है. महाराष्ट्र के मुंबई सहित कई हिस्सों में भी बारिश हो रही है. मुंबई में भारी बारिश और जलभराव के कारण सेंट्रल और हार्बर लाइन्स पर ट्रेन सेवा बंद कर दी गई है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है. इसके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत और बीएमसी के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई होगी. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर भी आज ही सुनवाई होनी है.

Share Now

\