पीएम मोदी ने की जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात : 23 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया. आज फिर दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़ कर 29 पैसे प्रति लीटर कीमत से 73 रुपए 91 पैसे हो गई. सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी वहां मौजूद रहे. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का नाम 'हाउडी मोदी' है लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है. मैं 130 करोड़ भारतीय के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कुछ दिनों से देश में लगातार कच्चे इंधनों के दाम बढ़ रहे है. वहीं आज फिर दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़ कर 29 पैसे प्रति लीटर कीमत से 73 रुपए 91 पैसे हो गई. सात दिनों में पेट्रोल 1 रुपए 88 पैसे महंगा हो गया.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 79.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.57 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 76.52 रुपये से बढ़कर 76.83 रुपये और कोलकाता में 76.32 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 76.60 रुपये हो गया है.
आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आईएनएक्स मीडिया केस में सजा काट रहे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे. वहीं सीबीआई ने चिदंबरम की जमानत अर्जी का विरोध किया है. जिस पर आज यानि 23 सितंबर को सुनवाई होगी.
विधासभा चुनाव का बिगुल बज चूका है, इसी पर आज देश के कुछ राज्य उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और केरल की एक-एक सीटों पर उपचुनाव होने है. आज न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.