नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनेट सेवाएं 25 दिसंबर की रात 8 बजे तक निलंबित रहेंगी.
Lucknow District Magistrate, Abhishek Prakash: Internet services to remain suspended till 8 pm, 25th December. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/EDvIZjyNrN— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2019
रक्षा सचिव अजय कुमार ने सोमवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय ने स्व-वित्तपोषण के आधार पर 1 लाख अतिरिक्त सीनियर डिवीजन एनसीसी (NCC) सीटों को मंजूरी दी है. इससे करीब 100 से 150 स्कूल/कॉलेज लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि देश में एनसीसी की ताकत बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है.
Defence Secretary Ajay Kumar: Defence Ministry has approved 1 lakh Additional Senior Division NCC (National Cadet Corps) seats on self-financing basis. Approximately 100 to 150 schools/colleges to be benefited. NCC strength in the country to increase to 15 lakhs plus. (File pic) pic.twitter.com/TUX1o8QVlW— ANI (@ANI) December 23, 2019
झारखंड चुनाव परिणाम 2019: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस-जेएमएम- आरजेडी गठबंधन को 39 सीटों पर और बीजेपी को 18 सीटों पर जीत मिली है.
#JharkhandAssemblyResults: As per Election Commission trends, Congress-JMM-RJD alliance wins 39 seats and Bharatiya Janata Party (BJP) wins 18 seats. pic.twitter.com/VL9jnyDvnl— ANI (@ANI) December 23, 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जीत को लेकर दावा किया था कि उनकी पार्टी झारखंड में इस बार खाता खोलेगी. लेकिन पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी के एक भी उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हुआ.
देश भर में नागरिकता संशोधन कानून का हो रहे विरोध को देखते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनआरसी नहीं लागू होगा. हम इस एनआरसी के विरोध में हैं.
We are against NRC (National Register Of Citizens) - CM @ysjagan #NRC pic.twitter.com/2QkHq3LKlQ— Latha (@LathaReddy704) December 23, 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली जीत पर आरजेडी तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हेमंत सोरेन के साथ तस्वीर ट्वीट कर नतीजों की तुलना बीजेपी के अहंकार की लंका में आग लगने से की है.
भाजपा के अहंकार की लंका में आग लगाने के लिए झारखंड के समस्त मतदाता बंधुओ को शुक्रिया। महागठबंधन के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अब झारखंड विकास की ओर अग्रसर होगा। pic.twitter.com/fIkDycmxWY— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 23, 2019
नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से दिल्ली राजघाट पर सत्याग्रह का आयोजन किया है. जहां कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.
Delhi: Congress interim President Sonia Gandhi reads the Preamble of the Constitution, at Raj Ghat where the party is staging protest against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/YZBQfG0DTc— ANI (@ANI) December 23, 2019
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में कांग्रेस ने दिल्ली के राजघाट पर सत्याग्रह का आयोजन किया है. सत्याग्रह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत बड़े पैमाने पर कांग्रेस के नेता मौजूद हैं.
Delhi: Congress interim President Sonia Gandhi arrives at Raj Ghat where the party is staging protest against #CitizenshipAmendmentAct. https://t.co/QkcH1ad359 pic.twitter.com/BM3UfaGJO4— ANI (@ANI) December 23, 2019
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं आज बेंगलुरु में भी इस कानून के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया.
Karnataka: Large number of anti- #CitizenshipAmendmentAct protesters in Bengaluru pic.twitter.com/MduHpOG5Zs— ANI (@ANI) December 23, 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) गठबंधन को सत्तारूढ़ भाजपा पर मिलती बढ़त के मद्देनजर सोमवार को एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के ‘‘अहंकार’’ को चूर-चूर कर दिया है.
झारखण्ड की जनता ने
मोदी जी ,अमित शाह और बीजेपी के अहंकार को चकनाचूर कर दिया
लोकतंत्र की जीत हुई।#Jharkhand #JharkhandAssemblyElections#JharkhandElectionResults @MumbaiNCP @MumbaiNCP @PTI_News @ANI— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) December 23, 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझान के मुताबिक राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा- कांग्रेस, आरजेडी गठबंधन करीब 40 से ऊपर सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं बीजेपी जो राज्य में पांच साल तक राज किया वह पिछड़ती हुई नजर आ रही है. अब तक के रुझान के अनुसार बीजेपी को 25 सीटों के आस-पास मिलती नजर आ रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सिमोन माल्टो से 664 मतों से आगे चल रहे हैं. लेकिन वे दुमका सीट पर वह बीजेपी उम्मीदवार लुईस मरांडी से 6,329 मतों से पीछे चल रहे हैं. रुझान के मुताबिक इस सीट से वे हारते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास जमशेदपुर (पूर्व) सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय से 342 मतों से आगे चल रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव रुझान को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओ ने आजसू और झाविमो से सपंर्क साधने शुरू कर दिए हैं। इसके पहले 20 दिसंबर को जब एग्जिट पोल के अनुमान आए थे तो मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 'अबकी बार 65 पार' का दावा किया था. लेकिन शुरुआती रुझानों में बहुमत से पिछड़ने के संकेत मिल रहे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें
बता दें कि 81 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में पांच चरणों में वोट डाले गए थे. पहले चरण में 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले गए थे. जो आज इन वोटों की गिनती चालू हैं और एक के बाद एक चुनाव परिणाम के नतीजे आ रहे हैं.