24 Dec, 00:21 (IST)

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनेट सेवाएं 25 दिसंबर की रात 8 बजे तक निलंबित रहेंगी.

23 Dec, 23:04 (IST)

रक्षा सचिव अजय कुमार ने सोमवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय ने स्व-वित्तपोषण के आधार पर 1 लाख अतिरिक्त सीनियर डिवीजन एनसीसी (NCC) सीटों को मंजूरी दी है. इससे करीब 100 से 150 स्कूल/कॉलेज लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि देश में एनसीसी की ताकत बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है.

23 Dec, 22:19 (IST)

झारखंड चुनाव परिणाम 2019: चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस-जेएमएम- आरजेडी गठबंधन को 39 सीटों पर और बीजेपी को 18 सीटों पर जीत मिली है.

23 Dec, 21:03 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जीत को लेकर दावा किया था कि उनकी पार्टी झारखंड में इस बार खाता खोलेगी. लेकिन पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी के एक भी उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हुआ.

23 Dec, 17:59 (IST)

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून का हो रहे विरोध को देखते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनआरसी नहीं लागू होगा. हम इस एनआरसी के विरोध में हैं. 

23 Dec, 17:23 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली जीत पर आरजेडी तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हेमंत सोरेन के साथ तस्वीर ट्वीट कर नतीजों की तुलना बीजेपी के अहंकार की लंका में आग लगने से की है.

23 Dec, 17:11 (IST)

नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से दिल्ली राजघाट पर सत्याग्रह का आयोजन किया है. जहां कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.

23 Dec, 16:37 (IST)

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में कांग्रेस ने दिल्ली के राजघाट पर सत्याग्रह का आयोजन किया है. सत्याग्रह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत बड़े पैमाने पर कांग्रेस के  नेता मौजूद हैं.

23 Dec, 15:54 (IST)

नागरिकता संशोधन कानून  के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं आज बेंगलुरु में भी इस कानून के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया.

23 Dec, 15:15 (IST)

झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) गठबंधन को सत्तारूढ़ भाजपा पर मिलती बढ़त के मद्देनजर सोमवार को एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के ‘‘अहंकार’’ को चूर-चूर कर दिया है.

Load More

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझान के मुताबिक राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा- कांग्रेस, आरजेडी गठबंधन करीब 40 से ऊपर सीटें मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं बीजेपी जो राज्य में पांच साल तक राज किया वह पिछड़ती हुई नजर आ रही है. अब तक के रुझान के अनुसार बीजेपी को 25 सीटों के आस-पास मिलती नजर आ रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सिमोन माल्टो से 664 मतों से आगे चल रहे हैं. लेकिन वे दुमका सीट पर वह बीजेपी उम्मीदवार लुईस मरांडी से 6,329 मतों से पीछे चल रहे हैं. रुझान के मुताबिक इस सीट से वे हारते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास जमशेदपुर (पूर्व) सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय से 342 मतों से आगे चल रहे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव रुझान को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओ ने आजसू और झाविमो से सपंर्क साधने शुरू कर दिए हैं। इसके पहले 20 दिसंबर को जब एग्जिट पोल के अनुमान आए थे तो मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 'अबकी बार 65 पार' का दावा किया था. लेकिन शुरुआती रुझानों में बहुमत से पिछड़ने के संकेत मिल रहे हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें

बता दें कि 81 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में पांच चरणों में वोट डाले गए थे. पहले चरण में 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले गए थे. जो आज इन वोटों की गिनती चालू हैं और एक के बाद एक चुनाव परिणाम के नतीजे आ रहे हैं.