बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने खत्म की हड़ताल, जल्द मैदान में होगी वापसी: 23 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. कल गुरुवार को दोनों राज्यों के नतीजे आएंगे. लेकिन इससे पहले हरियाणा में मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की कि कई निर्वाचन क्षेत्रों के पांच बूथों में फिर से वोटिंग होगी. कुछ खामियों के चलते सूबे की पांच विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले पांच पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान होगा. वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और शाम छह बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी.
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बनेंगे. गांगुली का बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है. गांगुली के अलावा बोर्ड के अन्य सदस्य भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह (गुजरात) सचिव, उत्तराखंड के महिम वर्मा उपाध्यक्ष, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल (हिमाचल प्रदेश) कोषाध्यक्ष और जयेश जॉर्ज (केरल) संयुक्त सचिव होंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से हुई है. ये दोनों आरोपी 18 अक्टूबर को तिवारी की हत्या के बाद से फरार थे. गिरफ्तारी के बाद कमलेश की मां कुसुम तिवारी ने दोनों को फांसी देने की मांग की है. दोनों आरोपी सूरत के निवासी हैं. आरोपी अशफाक शेख 34 साल का और मोइनुद्दीन पठान 27 साल का है.