#BREAKING: Cricketers withdraw strike
The national cricketers withdrew strike and will be returning to cricketing activities from October 25. Cricketers met with the #Bangladesh Cricket Board (BCB) officials after discussing among themselves at a local hotel in the evening today pic.twitter.com/hbDZwDTGW4— Mosrur Zunaid (@MosrurZunaid) October 23, 2019
कांग्रेस ने दिल्ली के नेताओं किरण वालिया, रमाकांत गोस्वामी, रोहित मनचंदा,मंगतराम सिंघल, जीतेंद्र कोचर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सभी पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप है.
Congress leader DK Shivakumar in Delhi: I have been granted bail so with all your good wishes and with all the wishes of my party workers and supporters across the country, I'm back. I want to thank all of you for your kind support in this hour of crisis. pic.twitter.com/9lipyF1PHm— ANI (@ANI) October 23, 2019
India Meteorological Department (IMD): South and North Odisha likely to receive heavy to very heavy rainfall at several places during the next 48 hours. pic.twitter.com/gjCRGzP2Oj— ANI (@ANI) October 23, 2019
सीबीआई ने बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ 2016 में बागी विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में केस दर्ज किया है.
Former Chief Minister of Uttarakhand, Harish Rawat to ANI on CBI case against him in connection with alleged MLA horse trading case: I have just received the FIR copy, my legal team is studying it. (file pic) pic.twitter.com/CzOULZznQ8— ANI (@ANI) October 23, 2019
कमलेश तिवारी मर्डर के बाद सीएम योगी ने परिवार की मदद के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद के लिए घोषणा की गई है.
Uttar Pradesh Chief Minister's Office: CM Yogi Adityanath has announced immediate financial assistance of Rs 15 lakh for #KamleshTiwari's wife and a house for the family in Mahmudabad(Sitapur). (file pic) pic.twitter.com/Va7gieesr2— ANI UP (@ANINewsUP) October 23, 2019
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को लगभग 18 सालों से लंबित अभ्यास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की कैडर समीक्षा (कैडर रिव्यू) को मंजूरी दे दी. (इनपुट आईएनएस)
एमटीएनएल और बीएसएनएल को लेकर दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि एमटीएनएल और बीएसएनएल कंपनी को ना दो बंद किया जाएगा, ना ही विनिवेश किया जाएगा और ना ही इसे किसी तीसरे पक्ष को चलाने के लिए दिया जाएगा.
Union Cabinet approves revival plan of BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited)&MTNL (Mahanagar Telephone Nigam Limited)&in-principle merger of the two. Spectrum of 4G to be allocated to Telecom PSEs (Public Sector Enterprises).VRS (voluntary retirement scheme) packages to be offered. https://t.co/KluEorlN9A— ANI (@ANI) October 23, 2019
मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को बड़ी राहत मिली हैं, दिल्ली हाईकोर्ट उन्हें 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. वे मौजूदा समय में तिहाड़ जेल में बंद है.
Delhi High Court grants bail to the Karnataka Congress leader DK Shivakumar on a personal bond of Rs 25,0000* in connection with a money laundering case. He was currently in judicial custody and his bail plea was rejected by the trial Court earlier. pic.twitter.com/HqpuZISZ56— ANI (@ANI) October 23, 2019
भारतीय रेलवे के निजीकरण को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल का एक बयान आया है. उन्होंने उन सारी बातों को विराम लगाते हुए कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं होने जा रहा है और यह भारत सरकार की इकाई बनी रहेगी.
Union Minister Piyush Goyal, in Stockholm: I have ruled out privatisation of Indian Railways. It will continue to be a Indian government's entity. It serves the people of India. But I do believe in large investments in railways. pic.twitter.com/sIDx99Lq8m— ANI (@ANI) October 23, 2019
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. कल गुरुवार को दोनों राज्यों के नतीजे आएंगे. लेकिन इससे पहले हरियाणा में मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की कि कई निर्वाचन क्षेत्रों के पांच बूथों में फिर से वोटिंग होगी. कुछ खामियों के चलते सूबे की पांच विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले पांच पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान होगा. वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और शाम छह बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी.
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बनेंगे. गांगुली का बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सर्वसम्मति से हुआ है. गांगुली के अलावा बोर्ड के अन्य सदस्य भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह (गुजरात) सचिव, उत्तराखंड के महिम वर्मा उपाध्यक्ष, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल (हिमाचल प्रदेश) कोषाध्यक्ष और जयेश जॉर्ज (केरल) संयुक्त सचिव होंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों की गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से हुई है. ये दोनों आरोपी 18 अक्टूबर को तिवारी की हत्या के बाद से फरार थे. गिरफ्तारी के बाद कमलेश की मां कुसुम तिवारी ने दोनों को फांसी देने की मांग की है. दोनों आरोपी सूरत के निवासी हैं. आरोपी अशफाक शेख 34 साल का और मोइनुद्दीन पठान 27 साल का है.