नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनपीआर के विरोध में गुरुवार को वाराणसी में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों के साथ मुस्लिम बाहुल्य बेनियाबाग में दरी बिछाकर तिरंगे के साथ धरने पर बैठ गईं. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची तो लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस संग प्रदर्शनकारियों की झड़प के बीच पथराव होने के साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर दिया. इसकी वजह से भगदड़ मच गई. विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया.(IANS इनपुट)
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है.
Women continue to protest against #CitizenshipAmendemntAct, National Register of Citizens (NRC) and National Population Register (NPR), at #Delhi's Shaheen Bagh. pic.twitter.com/NKH9LHzO09— ANI (@ANI) January 23, 2020
Congress Interim President Sonia Gandhi and party leader Rahul Gandhi meet Jharkhand MLAs Bandhu Tirkey and Pradeep Yadav in Delhi today. pic.twitter.com/aF8ueH3A9j— ANI (@ANI) January 23, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लिया। यहां गुरुवार को भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली सरकार भम्र फैला रही है. शाह ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह कहकर कि वह शाहीनबाग में चल रहे आंदोलन के समर्थन में खड़े हैं, साबित कर दिया कि नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली सरकार भम्र फैला रही है.(IANS इनपुट)
Lt Gen YK Joshi has been appointed as the new Northern Army Commander. He will replace Lt Gen Ranbir Singh who is superannuating on January 31. Lt Gen YK Joshi was awarded Vir Chakra for his role during the Kargil war In 1999. pic.twitter.com/DtlwXpar9o— ANI (@ANI) January 23, 2020
भारत के इलेक्शन कमीशन द्वारा शुरू किए गए सुकुमार सेन व्याख्यान के पहले अंक में बोलते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को बार-बार परखा गया है.
Former President Pranab Mukherjee, in Delhi: Their assertion and belief in the Constitution of India are particularly heartening to see. Consensus is the lifeblood of democracy. Democracy thrives on listening deliberating, discussing, arguing, even dissenting. https://t.co/oypqMFKZUp— ANI (@ANI) January 23, 2020
Former India Test players Laxman Sivaramakrishnan and Rajesh Chauhan apply for national selector's position. #BCCI #CRICKET— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2020
नागरिकता कानून पर जारी विवाद के बीच केंद्र की मोदी सरकार को राज ठाकरे का साथ मिल गया है. वही सीएए के समर्थन में एमएनएस 9 मार्च को एक मोर्चा निकालने जा रही है.
Raj Thackeray, Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief, in Mumbai: We will take out a huge rally on 9th February to drive illegal infiltrators, from Pakistan and Bangladesh, out of India. https://t.co/EuQq9JQBf9— ANI (@ANI) January 23, 2020
अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली के मटियाला में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने दिल्ली के सीएम आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल अन्ना हजारे की बदौलत सीएम बने और लोकपाल के लिए कानून तक नहीं लाए.
Union Home Minister Amit Shah, in Delhi: If competition to make false promises is held in the country, then Kejriwal will definitely come first. https://t.co/7zlvEbBWpV— ANI (@ANI) January 23, 2020
चाईबासा की घटना पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भय का माहौल बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन ऐसे लोग इसमें कामयाब नही होने वाले हैं.
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren over Chaibasa incident: There has been an attempt to create an environment of fear but such people will not succeed in it. Today, I met with the families of the victims. I will ensure that incident like this never occurs in future. pic.twitter.com/p7naiHm6AG— ANI (@ANI) January 23, 2020
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है. इस बीच योगी सरकार प्रदर्शनकारियों पर एक्शन शुरू हो गया है. करीब 1200 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. अलीगढ़ में 60 महिलाओं, प्रयागराज में 300 महिलाओं, इटावा में 200 महिलाओं और 700 पुरुषों पर केस दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनकारियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, कुछ लोगों में इतनी हिम्मत नहीं कि वे स्वयं आंदोलन करें, इसलिए घर की महिलाओं और बच्चों को चौराहों पर बैठा दिया है. पुरुष घर में रजाई में सो रहे हैं और महिलाएं चौराहे पर हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदर्शन के नाम पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नागरिकता संशोधन कानून पर असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बहस के लिए चुनौती दी है. अमित शाह ने मंगलवार को विपक्षी नेताओं ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव को नागरिकता कानून पर बहस करने की चुनौती दी थी. जिस पर एआईएमआईएम पार्टी चीफ ओवैसी के हवाले से लिखा है, 'उनके साथ बहस क्यों? मेरे साथ बहस कीजिए?' उन्होंने कहा, 'आपको मेरे साथ बहस करनी चाहिए. मैं तैयार हूं. बहस किसी दाढ़ी वाले शख्स से करनी चाहिए.