23 May, 00:08 (IST)

Lok Sabha Election Results 2019: आज यानी गुरुवार का दिन समस्त देशवासियों और देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज यह साफ हो जाएगा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की भावी सियासी तस्वीर क्या होगी? इसके साथ ही इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि देश के करोड़ों मतदाताओं ने अगले पांच सालों के लिए किसे अपने प्रधानमंत्री (Prime Minister) के तौर पर चुना है. लोकसभा चुनाव के परिणामों (Lok Sabha Election Result 2019) का बेसब्री से इंतजार कर रही देश की तमाम जनता और राजनीतिक पार्टियों का इंतजार आज आखिरकार खत्म हो ही जाएगा. बता दें कि आज सुबह 8 बजे से लोकसभा की 542 संसदीय सीटों के लिए मतगणना शुरु हो रही है. इसके अलावा देश के चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही वोटों की गिनती की जानी है.ऐसा पहला बार हो रहा है जब ईवीएम गणना के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों (वीवीपैट) का मिलान भी किया जा रहा है. इसकी की वजह से देर शाम तक चुनाव के परिणाम आने की संभावना है. लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही यह साफ हो जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी और विपक्ष के बीच छिड़ी इस चुनावी जंग में जीत का ताज किसके सिर पर सजेगा?

22 May, 22:32 (IST)

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवान बी सतीश कुमार की हार्ट अटैक से हुई मौत.

22 May, 22:15 (IST)

नयी दिल्ली. फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित भारतीय वायुसेना के उस दफ्तर में बीते रविवार को कुछ लोगों ने घुसपैठ की कोशिश की जो भारत के लिए 36 राफेल लड़ाकू विमानों के उत्पादन की निगरानी कर रहा है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, यह जासूसी का मामला हो सकता है। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोग पेरिस के उप-नगरीय इलाके में भारतीय वायुसेना की राफेल परियोजना प्रबंधन टीम के दफ्तर में अवैध रूप से दाखिल हो गए। स्थानीय पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या विमान से जुड़े गोपनीय डेटा को चुराने की मंशा से यह घुसपैठ की कोशिश की गई।

22 May, 21:55 (IST)

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के लिए ये समय काफी मुश्किलों से भरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन पर बायोपिक फिल्म में काम करके विवेक मीडिया में काफी छाए हुए हैं. इस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ है. इसी के साथ हाल ही में एग्जिट पोल (Exit Polls) के दौरान विवेक ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर एक ऐसा मीम शेयर किया जिसके चलते उन्हें हर तरफ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.इन सबको मद्देनजर रखते हुए विवेक को अब मुंबई पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही है. एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विवेक को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अब प्रोटेक्शन दे रही हैं.

22 May, 21:28 (IST)

पटना. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही बिहार की राजनीति गर्म है। महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा 'खून की नदियां बहा देने' वाले बयान पर विवाद अभी थमा नहीं था कि भभुआ के पूर्व विधायक और बक्सर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में हथियार लहराकर इस विवाद को और गर्म कर दिया। पूर्व विधायक यादव ने भभुआ में बुधवार को एक प्रेस वार्ता में हाथ में हथियार लिए कहा, "लोकतंत्र बचाने के लिए हथियार उठाना पड़े तो उठाऊंगा। पक्ष में नतीजे नहीं आने पर खून की नदियां भी बहा दूंगा।"इस प्रेस वार्ता का वीडियो वायरल होने पर निर्वाचन आयोग ने इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस मुख्यालय को निर्देश दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने कहा, "पूर्व विधायक के घर में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है। उनके हथियार के लाइसेंस को निरस्त कर हथियार जब्त किया जाएगा तथा उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।"
 

22 May, 20:35 (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में चटियारी वन क्षेत्र में पुलिस ने आतंकियों के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से 4 ऑटोमैटिक राइफल, 4 एके राइफल, 11 पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

22 May, 20:18 (IST)

नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2016 में की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राजद्रोह आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध संबंधी याचिका पर अपना फैसला सात जून को सुनाएगी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने शिकायतकर्ता एवं वकील जोगिंदर तुली की दलीलें सुनने के बाद बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रखा।तुली ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवानों के खून के पीछे छुपने और उनके बलिदान को भुनाने का आरोप लगाने संबंधी, 2016 के कथित आपत्तिजनक बयान के कारण पुलिस को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए।

22 May, 19:46 (IST)

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरीं हेमामालिनी ने चुनाव परिणाम आने से पहले गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज महाराज के दर्शन किये और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी मंगलवार को मुम्बई से मथुरा पहुंचीं और गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज महाराज के दर्शन किये और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। परिक्रमा के दौरान उनके कुछ परिजन और निकट संबंधी भी साथ थे।आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के दौरान सिने तारिका हेमा मालिनी ने बीजेपी की टिकट पर करीब 3 लाख वोटों से जयंत चौधरी को पटकनी दी थी.

22 May, 19:42 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे कल यानी की 23 मई, गुरुवार को सामने आ जाएंगे. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को यहां जीत होती है तो इसका काफी फायदा विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को भी मिल सकता है. गौरतलब है कि बीते काफी समय से विवेक का फिल्मी करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. ऐसे में अब 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) फिल्म उनके लिए बेहद अहम है.इस फिल्म की सलफता न सिर्फ फिल्म के बिजनेस पर बल्कि विवेक के करियर पर भी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. अगर एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती है तो जाहिर सी बात है कि इस फिल्म को लेकर भी लोगों में क्रेज बढ़ेगा. इससे इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

22 May, 15:58 (IST)

चुनाव नतीजों से ठीक पहले ईवीएम और वीवीपैट का मुद्दा गरम है. देश के कई राज्यों में ईवीएम स्वैपिंग की खबरें सामने आने के बाद अब वीवीपैट पर्चियों के मिलान पर विपक्ष लामबंद है. विपक्षी दलों ने मंगलवार को चुनाव आयोग (Election Commission) जाकर सबसे पहले वीवीपैट मिलान की मांग की है. लेकिन चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों को झटका देते हुए पहले वीवीपीएटी की पर्चियों के ईवीएम से मिलान की मांग को खारिज कर दिया है.विपक्ष को बड़ा झटका, VVPAT पर चुनाव आयोग ने नहीं बदला फैसला, येचुरी बोले- बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था

Load More

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLVC46 लॉन्च किया. वहीं PSLVC46 ने सफलतापूर्वक RISAT-2B रडार पृथ्वी अवलोकन सैटेलाइट को 555 किमी ऊंचाई वाले लो अर्थ ऑर्बिट में इंजेक्ट किया. यह पीएसएलवी की 48वीं उड़ान है और रीसैट सैटेलाइट सीरीज का चौथा सैटेलाइट है. यह सैटेलाइट खुफिया निगरानी, कृषि, वन और आपदा प्रबंधन सहयोग जैसे क्षेत्रों में मदद करेगा. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

मुंबई के वेस्टर्न रेलवे लाइन पर तकनीकी खराबी के बाद ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत आई है, जिसके कारण सेवाएं प्रभावित हुई है. वहीं जोगेश्वरी में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 13 लोग जख्मी हो गए है, आगे के जानकारी की प्रतीक्षा है. दिल्ली की एक फैक्ट्री के टैंक में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में फिर सुरक्षाबालों और आतंकियों और के बीच गोलीबारी, मुठभेड़ शुरू हो गया है.

हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए अब सिर्फ 24 घंटे बचे हैं. देश की धड़कनें लगातार बढ़ रही हैं, नेता पूरे हौसले के साथ अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. नतीजों से पहले विपक्ष ईवीएम पर आरोप लगा रहा है और एकजुटता की कोशिश कर रहा है. तो वहीं एनडीए ने भी एकजुट होने का संदेश दे दिया है. मंगलवार को अमित शाह ने एनडीए के साथियों को डिनर दिया, जिसमें नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया.