नयी दिल्ली. लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की और उनका आभार प्रकट किया। यह बैठक भाजपा मुख्यालय में हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की तुलना ‘तीर्थयात्रा’ से करते हुए मंगलवार को कहा कि ऐसा महसूस हुआ जैसे जनता देश के पुनर्जागरण और राष्ट्रीय उत्थान के अभियान में योगदान देने के लिए कृत संकल्पित थी। यह चुनाव केवल पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने भी लड़ा।
NDA represents country's expectations, ambitions: Prime Minister Modi
Read @ANI story | https://t.co/EADwSbZnKB pic.twitter.com/33U3f5hgmv— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2019
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के जोगेश्वरी में मंगलवार को अचानक हुए सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) में 10 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट जोगेश्वरी पश्चिम (Jogeshwari West) स्थित हनुमान चाल (Hanuman Chawl) में हुआ है. इस हादसे में 10 लोग जख्मी (10 People Injured) हो गए हैं. हादसे में जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि सिलेंडर में ब्लास्ट किस वजह से हुआ है फिलहाल इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.
Mumbai: 10 people suffered injures in cylinder blast at Hanuman chawl in Jogeshwari West, today. All injured admitted to a hospital for treatment.— ANI (@ANI) May 21, 2019
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनाव आयोगों के स्ट्रॉन्ग रूप में रखे गए ईवीएम को बदले जाने के आरोपों के बाद मंगलवार को एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। लेकिन चुनाव आयोग ने आरोप को 'निराधार' और 'तुच्छ' बताया है। कुछ वीडियो वायरल होने के बाद ईवीएम को बदले जाने के आरोप सामने आए। वीडियो में खुलेआम ईवीएम को खुले ट्रकों में ले जाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया गया था कि ये ट्रक उत्तर प्रदेश और बिहार के चुनाव आयोग के सुरक्षित कमरों में जा रहे थे।एक वीडियो को लेकर दावा किया गया कि वह उत्तर प्रदेश के चंदौली लोकसभा क्षेत्र का है। बहुत सारी ईवीएम एक कमरे के अंदर रखी हुई हैं, जिन्हें देखा जा रहा है। क्लिप में कुछ लोगों को दिखाया गया है, जो स्पष्ट रूप से समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं। जिसके बाद सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़े संकट में फंस सकते हैं। पिछले महीने उनके सहयोगियों के यहां आयकर के छापे के बाद उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कमलनाथ के परिवार द्वारा संचालित प्रसिद्ध आईएमटी संस्थान के खिलाफ एक जांच शुरू करने जा रही है। हाल ही में उनके भतीजे रातुल पुरी से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में ईडी ने पूछताछ की थी। भाजपा ने कमलनाथ के आईएमटी कॉलज पर फर्जी तरीके से गाजियाबाद के मध्य 15 एकड़ प्रमुख जमीन हथियाने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) परिणाम आने से ठीक दो दिन पहले मंगलवार की शाम को अमित शाह (Amit Shah) की तरफ से ‘धन्यवाद’ डिनर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत एनडीए के कई नेता शामिल हुए. एग्जिट पोल (Exit Poll) में नरेन्द्र मोदी सरकार की वापसी की भविष्यवाणी के बीच एनडीए (NDA) ने इसको लेकर विश्वास जाहिर किया कि वह दोबारा सत्ता में आ रहे हैं. इसके साथ ही डिनर से पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और पिछले पांच वर्षों के दौरान राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को लेकर उनका 'धन्यवाद' किया.
Delhi: Visuals from Ashoka Hotel where NDA leaders dinner is underway. PM Narendra Modi felicitated by alliance leaders pic.twitter.com/63apZhSGNG— ANI (@ANI) May 21, 2019
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) परिणाम आने से ठीक दो दिन पहले मंगलवार की शाम को अमित शाह (Amit Shah) की तरफ से ‘धन्यवाद’ डिनर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत एनडीए के कई नेता शामिल हुए. एग्जिट पोल (Exit Poll) में नरेन्द्र मोदी सरकार की वापसी की भविष्यवाणी के बीच एनडीए (NDA) ने इसको लेकर विश्वास जाहिर किया कि वह दोबारा सत्ता में आ रहे हैं. इसके साथ ही डिनर से पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और पिछले पांच वर्षों के दौरान राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को लेकर उनका 'धन्यवाद' किया.
Delhi: Visuals from Ashoka Hotel where NDA leaders dinner is underway. PM Narendra Modi felicitated by alliance leaders pic.twitter.com/63apZhSGNG— ANI (@ANI) May 21, 2019
पटना. बिहार में विपक्षी महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को सत्तारूढ़ राजग के पक्ष में करने के लिए, उनसे छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मंगलवार को चेतावनी दी कि जबरदस्त जनाक्रोश के कारण सड़कों पर खून की नदियां बह सकती हैं। राजद के राज्य प्रमुख रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ रालोसपा प्रमुख एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल का बिहार में राजग को 40 में से 30 या उससे अधिक सीटों का पूर्वानुमान गुमराह करने वाला और हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह भंग करने का एकमात्र उद्देश्य है।
Upendra Kushwaha, RLSP in Patna: Vote ki raksha ke liye zaroorat pade toh hathiyaar bhi uthana ho toh uthaiye. Aaj jo result loot ki jo ghatna karne ki jo koshish ho rahi hai toh isko rokne ke liye hathiyaar bhi uthana ho toh uthana chahiye. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/g29bsWGyre— ANI (@ANI) May 21, 2019
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित सीआरपीएफ पोस्ट पर आज आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि राहत की खबर तो यह रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.
Jammu & Kashmir: Terrorists hurled grenade at CRPF post situated at State Bank of India in Pulwama, today; no loss of life or injury.— ANI (@ANI) May 21, 2019
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में भारतीय स्टेट बैंक के पास स्थित सीआरपीएफ पोस्ट पर आज आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि राहत की खबर तो यह रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.
Jammu & Kashmir: Terrorists hurled grenade at CRPF post situated at State Bank of India in Pulwama, today; no loss of life or injury.— ANI (@ANI) May 21, 2019
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. बताना चाहते है कि मुंबई महिला कांग्रेस ने पुलिस को पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. मीम के जरिए महिला पर अपमानजनकर टिप्पणी को लेकर मुंबई महिला कांग्रेस ने उनपर आईपीसी (IPC) की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है.
Mumbai Mahila Congress writes to Police seeking to lodge an FIR under Section 509 of the IPC Act against actor Vivek Oberoi for his 'obnoxious statement on women in a meme which has insulted modesty of women.' (file pic) pic.twitter.com/arUxteh878— ANI (@ANI) May 21, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी नीत एनडीए की केंद्र में दोबारा सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एग्जिट पर ध्यान न देने की अपील की है. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा है कि वे अफवाहों और एक्जिट पोल पर ध्यान न दें. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा है कि वे स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें. कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो सन्देश में प्रियंका ने कहा, 'आप लोग अफवाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए. यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही है. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है. स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए.' उन्होंने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा.'
AFP News Agency: Former F1 champion Niki Lauda dies, says family. (File pic) pic.twitter.com/Yqg3NxagAo
— ANI (@ANI) May 21, 2019
Pak appoints Mueenul Haq as High Commissioner to India
Read @ANI story | https://t.co/aYpWDA5PVO pic.twitter.com/u3HuCQCTdk
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2019
Pakistan media: Pakistan’s Ambassador to France Moeen ul Haq has been appointed High Commissioner in India. Moeen served as chief of protocol before proceeding to Paris three years ago.
— ANI (@ANI) May 21, 2019
वहीं आज पश्चिम बंगाल और गुजरात बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक 10 रुपए का नया नोट लाएगा जिस पर गवर्नर शक्तिकान्त दास के हस्ताक्षर होंगे. बता दें कि पूर्व एफ-1 चैम्पियन निकी लउडा का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. प्राप्त जानकरी के अनुसार पाकिस्तान ने मुइनुल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है. काला धन मामले में केंद्र की याचिका पर आज सुनवाई होनी है.