राजस्थान में कोरोना के नए 159 मामले दर्ज हुए हैं. इस तरह राज्य में संक्रमण से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1735 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक 26 लोगों की जान भी गई है.
159 #COVID19 cases reported in Rajasthan today, as of 9 pm. Total cases in the state now at 1735, including 274 recovered, 97 discharged and 26 deaths: State Health Department pic.twitter.com/AZQuS3g6N5— ANI (@ANI) April 21, 2020
कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ पर व्यापक असर हुआ है. यहां के जरूरतमंद परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के संचालन व सामान्य कामकाज के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आगामी तीन माह में 30 हजार करोड़ रुपये आर्थिक मांगी है.
पालघर की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
PIL filed in Bombay High Court by Supreme Court lawyer Alakh Alok Srivastava over Palghar lynching incident. The PIL seeks a CBI/SIT inquiry and time bound trial in a fast track court.— ANI (@ANI) April 21, 2020
दिल्ली में कोरोना के 2081 केस हो चुके हैं. इनमें से 431 लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं. दिल्ली में 47 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है. कोरोना से मरने वाले इन 47 रोगियों में से 83 फीसदी लोग वे हैं, जिन्हें पहले से ही शुगर, हाई ब्लड प्रेशर या कोई और अन्य बीमारी थी. सीएम अरविंद केजरीवाल
कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 552 नए मामले दर्ज, 19 लोगों की जान भी गई
महाराष्ट्र में आज 552 नए #COVID19 मामले मिले हैं, इसके अलावा 19 मौतें भी हुईं, कुल मामलों की संख्या 5218 हो गई है। अब तक राज्य में 251 मौतें हुईं। आज अस्पतालों से 150 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 722 है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/9gQMqDYLV0— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
कोरोना वायरस के दिल्ली में 75 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस तरफ दिल्ली में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 2156 हो गई है.
75 new #COVID19 cases reported today; the total number of positive cases in Delhi is 2156: Delhi Health Department pic.twitter.com/GkwqGzJQT4— ANI (@ANI) April 21, 2020
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या 1500 को पार कर गई है.
पालघर मॉब लिचिंग मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र के DGP को नोटिस जारी कर चार हफ्ते के अदंर रिपोर्ट मांगी हैं.
महाराष्ट्र के पालघर लिंचिंग मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की तरफ से कहा गया, "घटना सार्वजनिक रूप से लोक सेवकों द्वारा लापरवाही को दिखाती है।" https://t.co/XNpPPBcw3x— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
कोरोना से धारावी में मंगलवार को 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक की मौत भी हुई है.
12 new #Coronavirus positive cases and 1 death reported today in Dharavi. The total number of positive cases in the area increases to 179 (including 12 deaths): Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC). #Mumbai pic.twitter.com/ZQYd6WzuMy— ANI (@ANI) April 21, 2020
कोरोना को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी भी दिल्ली में 1603 सक्रिय मामले हैं, कल हमने 1397 सैंपल लिए थे इसमें से केवल 78 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं सक्रिय मामले हैं.
अभी भी दिल्ली में 1603 सक्रिय मामले हैं, कल हमने 1397 सैंपल लिए थे इसमें से केवल 78 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं : दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/8oi6j8lVb1— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 559 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमित मामलों की संख्या 17 हजार 656 तक पहुंच चुकी है. महामारी की आशंका को देखते ही सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और दफ्तरों की कैंटीन को तत्काल बंद कर दिया गया है. उधर, सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बात करें राजधानी दिल्ली की तो रूपनगर के राशन की दुकान का हेल्पर संक्रमित पाया गया है, जिसकी न कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी और ना ही हॉटस्पॉट इलाके में गया था. अब राशन लेने वाले डेढ़ हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने अब राष्ट्रपति भवन में भी दस्तक दे दी है. दरअसल, राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाईकर्मी की बहू कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद उसके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया है. इस बीच राष्ट्रपति भवन कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वारनटीन किया गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 466 नए केस आए हैं. राज्य में जहां कुल पॉजिटिव केस 4 हजार 666 हो चुके हैं. वहीं मुंबई में ये आंकड़ा 3032 पर जा पहुंचा है. मुंबई में 308 नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब तक 139 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं और 572 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.