21 Bangladeshi Arrested in Pune: पुणे से 21 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार; आरोपियों के पास से फर्जी वोटर आईडी, आधार कार्ड और पैन कार्ड जब्त (Watch Video)
महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने रंजनगांव इलाके से 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें 15 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
21 Bangladeshi Arrested in Pune: महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने रंजनगांव इलाके से 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें 15 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग अवैध रूप से इस क्षेत्र में रह रहे थे. पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि अधिकांश बांग्लादेशी नागरिक दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे. इनका भारत में रहने का समय 6 महीने से लेकर 10 साल तक हो सकता है. पुलिस ने उनके पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिनमें वोटर आईडी, आधार कार्ड और पैन कार्ड शामिल हैं. इस मामले में 10 लोगों की पुलिस हिरासत भी मंजूर की गई है.
यह कार्रवाई आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश पवार को मिली सूचना के आधार पर की गई. क्राइम ब्रांच और रंजनगांव MIDC पुलिस की एक टीम ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया.
पुणे से 21 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 24 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बांग्लादेशी नागरिकों का भारत में रहने का मकसद क्या है. इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इन लोगों को भारत में लाने के लिए कोई संगठित रैकेट या एजेंट तो नहीं है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही अधिक जानकारी साझा करेंगे.