केंद्र सरकार गांवों के अनस्किल्ड युवाओं को स्किल इंडिया की ट्रेनिंग देकर उन्हें हुनरमंद बनाने की तैयारी की है, ताकि युवाओं को रोजगार पाने में आसानी हो. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत यह प्लान तैयार हुआ है. वर्ष 2024 तक सभी पंजीकृत युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी. इस योजना से जहां विभिन्न सेक्टर लायक कुशल श्रमिक उपलब्ध हो सकेंगे, वहीं गरीबी को भी कम करने में सरकार को मदद मिलेगी. ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से गांवों के युवाओं के हुनर का विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना संचालित है. उच्चस्तरीय ट्रेनिंग के लिए खास मानकों (एसओपी) का पालन होता है. सर्टिफाइड ट्रेनर इस योजना के तहत उपलब्ध कराए जाते हैं. पंजीकृत युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण मिलता है.
सोनाक्षी सिन्हा के सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी व्यक्ति को महाराष्ट्र पुलिस ने औरंगाबाद से किया गिरफ्तार.
A 27-year-old man from Maharashtra's Aurangabad arrested for posting abusive comments on actor Sonakshi Sinha's social media account: Cyber Crime Branch Mumbai— ANI (@ANI) August 21, 2020
राजस्थान में आज 1,335 नए COVID-19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले 67,954 हो गए हैं, जिनमें 14,525 सक्रिय मामले और 933 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में आज 1,335 नए COVID19 मामले और 12 मौतें दर्ज की गई। कुल मामले 67,954 हो गए हैं, जिनमें 14,525 सक्रिय मामले और 933 मौतें शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/DAN7StfIL8— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020
JEE (Main) परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक और NEET (UG) परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
JEE (Main) परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक और NEET (UG) परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) pic.twitter.com/CeG4DGVEe4— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020
पिछले 24 घंटों में केरल में 1,983 नए COVID-19 मामले, 1,419 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गई. सक्रिय मामलों की संख्या 18,673 है जबकि 35,247 लोग रिकवर कर चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 35,825 सैम्पल्स की टेस्टिंग हुई है: के.के. शैलजा, केरल स्वास्थ्य मंत्री
पिछले 24 घंटों में केरल में 1,983 नए #COVID9 मामले, 1,419 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या 18,673 है जबकि 35,247 लोग रिकवर कर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 35,825 सैम्पल्स की टेस्टिंग हुई है : के.के. शैलजा, केरल स्वास्थ्य मंत्री— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020
दिल्ली में 1,250 नए COVID-19 मामले, 1,082 डिस्चार्ज/रिकवरी और 13 मौतें दर्ज की गई. 1,42,908 रिकवर मामलों, 11,426 सक्रिय मामलों और 4,270 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या अब 1,58,604 हो गई है.
आज 6,086 RTPCR / CBNAAT / TrueNat टेस्ट और 11,649 रैपिड एंटीजन टेस्ट आयोजित किए गए हैं। अब तक कुल 13,92,928 टेस्ट किए जा चुके हैं : स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली सरकार https://t.co/tDVjnCaQbr— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020
कोरोना वायरस के चलते हर शनिवार और रविवार हरियाणा में एसेंशियल सर्विसेज को छोड़कर सभी कार्यालय और दुकानें बंद रहेंगी: अनिल विज, हरियाणा गृह मंत्री
#COVID19 के चलते हर शनिवार और रविवार हरियाणा में एसेंशियल सर्विसेज को छोड़कर सभी कार्यालय और दुकानें बंद रहेंगी : अनिल विज, हरियाणा गृह मंत्री (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/s056ctl7XX— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020
क्रिकेटर रोहित शर्मा, पैरा-एथलीट मरियप्पन थंगावेलु, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा, पहलवान विनेश फौगाट और हॉकी खिलाड़ी रानी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
क्रिकेटर रोहित शर्मा, पैरा-एथलीट मरियप्पन थंगावेलु, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा, पहलवान विनेश फौगाट और हॉकी खिलाड़ी रानी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। pic.twitter.com/DTnPjoaEJP— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020
मुंबई, महाराष्ट्र के मस्जिद बांदर इलाके में राज गौड़ चैंबर की इमारत में आज दोपहर करीब 2 बजे आग लग गई, 26 मिनट के भीतर आग को बुझा दिया गया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं
A fire broke out at Raj Gaur Chamber building in Masjid Bander area of Mumbai, Maharashtra at around 2 pm today. The fire was extinguished within 26 minutes. No injuries reported in the incident: Mumbai Fire Brigade pic.twitter.com/CKZ1mfFLeF— ANI (@ANI) August 21, 2020
तमिलनाडु : महेंद्र सिंह धोनी सहित चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य खिलाड़ी IPL 2020 के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से UAE के लिए रवाना हुए
#WATCH तमिलनाडु : महेंद्र सिंह धोनी सहित चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य खिलाड़ी #IPL 2020 के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से UAE के लिए रवाना होते हुए।#IPL 19 सितंबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक UAE में होगा। pic.twitter.com/wBBcB6PuRM— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020
दुनियाभर में कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे हैं, अभी तक इस बीमारी से बचाव का स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है. ये वायरस दुनियाभर में करीब आठ लाख लोगों की जान ले चुका है. पिछले 24 घंटे में दुनिया के 213 देशों में 2.61 लाख नए मामले आए और 6100 लोगों की जान चली गई. दुनियाभर में अबतक कुल 2.28 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 96 हजार लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 54 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 65.36 लाख एक्टिव केस हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पैरामीटर्स में हल्का सुधार आया है लेकिन अब भी वह वेंटिलेटर पर हैं. सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल’ अस्पताल ने यह जानकारी दी. प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी. इससे पहले कोविड संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी. डॉक्टरों ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और वर्तमान में विशेषज्ञों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है.