
पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे.अकबर ने सोमवार को पत्रकार प्रिया रमानी से दिसंबर 1993 में नौकरी के साक्षात्कार के लिए मुंबई के द ओबेरॉय होटल में मुलाकात करने और उनसे पेशेवर प्रश्न से ज्यादा निजी प्रश्न पूछने की बात से इनकार किया है.

सरकारी एजेंसियों ने चालू रबी विपणन वर्ष (2019-20) में देशभर के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 323 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीद कर ली है. देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में सबसे ज्यादा गेहूं की सरकारी खरीद पंजाब में हुई है, जबकि बिहार में गेहूं की सरकारी खरीद का अब तक कोई आंकड़ा अपडेट नहीं हुआ है.

सूरत. हिंदू महासभा के छह कार्यकर्ताओं ने सूरत के लिम्बायत इलाके में एक मंदिर में रविवार को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जन्मदिन कथित तौर पर मनाया। गोडसे का जन्म 19 मई 1910 को पुणे जिले के बारामती में हुआ था जो उस समय बंबई प्रेजीडेंसी का हिस्सा था। सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने शहर के लिम्बायत इलाके में सूर्यमुखी हनुमान मंदिर के परिसर में जश्न मनाया जिसके बाद उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्टर विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्टर विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने के एक दिन बाद सोमवार को कोलकाता (Kolkata) में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मिलने पहुंचे हैं. टीडीपी प्रमुख 23 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) परिणामों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात कर रहे हैं.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के प्रबंधक को गोली मारकर हत्या कर दी और उनसे 13़ 50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद कर्तव्यहीनता के आरोप में करजा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

अमूल (Amul) ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में दूध के दाम दो रुपये बढ़ाने का निर्णय किया है. इससे इन राज्यों में मंगलवार से दूध महंगा हो जाएगा. संघ ने यह निर्णय कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते किया है.

राजस्थान उच्च न्यायालय ने 1998 के काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड कलाकारों तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी और एक स्थानीय निवासी दुष्यंत कुमार की रिहाई के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर सोमवार को इन सभी को फिर से नए नोटिस जारी किए हैं.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और सत्ताधारी एआईएडीएमके के नेता के. पलनीस्वामी ने सोमवार को ओपिनियन/एक्जिट पोल को 'कारुथु कनिप्पु' या जबरदस्ती की राय करार दिया.
लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Elections 2019) के मद्देनजर सात चरणों में होने वाले चुनाव रविवार को संपन्न हो गए. सातवें और अंतिम चरण में रविवार को केन्द्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ (Chandigarh) और सात राज्यों की 59 सीटों पर रात नौ बजे तक 63.28 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले छह चरण की तुलना में मतदान का यह सबसे कम प्रतिशत रहा. उल्लेखनीय है कि सभी सात चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही चुनाव मैदान में उतरे 8049 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम (EVM) में कैद हो गया. इसका खुलासा आगामी 23 मई को मतगणना के बाद हो सकेगा. पिछले सात चरण में लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीट पर मतदान हो चुका है. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान में गड़बड़ी की आशंका की शिकायतों के मद्देनजर मतदान स्थगित कर दिया गया था. आयोग ने अभी वेल्लोर सीट पर मतदान की तिथि निर्धारित नहीं की है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उधर, रविवार शाम आए ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करने जा रहे हैं. यहां तक कि कुछ एक्जिट पोल ने बीजेपी नीत एनडीए को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कहीं अधिक 300 प्लस सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. हालांकि कई एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी-गठबंधन को उत्तर प्रदेश में खासा नुकसान हो रहा है. 2014 के आम चुनाव में पार्टी को 71 सीटें मिली थीं.
एबीपी नीलसन की मानें तो बीजेपी-गठबंधन को उत्तर प्रदेश में सिर्फ 22 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि न्यूज 18-इपसस और न्यूज24 चाणक्य के अनुसार एनडीए को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
भगवा पार्टी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस बार ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. न्यूज18 इपसस, इंडिया टुडे-एक्सिस और न्यूज24 चाणक्य के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को क्रमश: 336, 339-368 और 336-364 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं, एबीपी न्यूज नीलसन और नेता-न्यूज एक्स के अनुसार सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कुछ कम सीट मिलेंगी.