लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर है. बर्राजपुर स्टेशन के पास कालिंदी एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ है. घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और रेल सुरक्षा बल पहुंचकर मामलें की जांच में जुट गए है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिल सकी है.जानकारी के मुताबिक यह धमाका बुधवार रात 7 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन के सामान्य कोच के शौचालय में हुआ है. शुरूआती जांच में पता लगा है कि धमाका गोला-बारूद की वजह से हुआ है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शायद किसी यात्री ने शौचालय में विस्फोटक रखा था. जो फट गया.
#WATCH A low-intensity blast took place in a toilet of a general coach of Kanpur-Bhiwani Kalindi Express near Barrajpur station (near Kanpur) at around 7.10 pm, today. Prima facie, it appears to be a blast of explosive. There are no injuries or casualties. pic.twitter.com/y32bKkkXZJ— ANI (@ANI) February 20, 2019
Pulwama Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में बीते 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के एक दिन बाद नियंत्रण रेखा के पास आईईडी (IED) को डिफ्यूज करते समय मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट (Major Chitresh Singh Bisht) शहीद हो गए और उसके बाद 18 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड के दौरान मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल समेत 4 जवान शहीद हो गए. 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच शहीद हुए 45 जवानों की शहादत को लेकर एक ओर जहां देशभर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ शहीद जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए कई हाथ आगे भी बढ़ रहे हैं.
बई: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) जिले के अम्बेगांव (Ambegaon) इलाके में स्तिथ एक गांव में 6 वर्षीय एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है. जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है उसकी गहराई लगभग 200 फीट बताई जा रही है. अंबेगांव पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बोरबेल में बच्चे के गिरने की सूचना पुलिस को लगने के बाद एक टीम घटना स्थल पर रवाना करने के बाद इसकी सूचना एनडीआरएफ (NDRF) टीम को दी गई. जिसके तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम वहां पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.
Spot Visuals: A 6-year-old boy is trapped in a borewell at about 10 feet depth at a village in Ambegaon, Pune. Police have reached the spot. NDRF team also rushed to the incident site. pic.twitter.com/K6RF2nIITs— ANI (@ANI) February 20, 2019
पुलवामा आतंकी हमले पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ लुधियाना में पोस्टर लगाए गए.
Posters put up in Ludhiana against Punjab Minister Navjot Singh Sidhu following his remarks post #PulwamaAttack pic.twitter.com/6slRYl8sfw— ANI (@ANI) February 20, 2019
ठाणे: एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर काशीमिरा रोड क्षेत्र में विस्फोटकों से भरी एक प्लास्टिक की गेंद को आज सुबह लगभग 10 बजे फेंकने के बाद कम तीव्रता का विस्फोट हुआ. पुलिस को प्लास्टिक की बोतल, मेटल बॉल्स और स्थानीय स्तर पर जूट फ्यूज के निशान मिले.
Thane: A low-intensity explosion occurred after an unidentified person allegedly threw a plastic ball filled with explosives in Kashimira road area around 10 am today. Police found traces of plastic bottle, metal balls, and locally made jute fuse. #Maharashtra— ANI (@ANI) February 20, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों के आदान-प्रदान शुरू.
New Delhi: Prime Minister Narendra Modi and Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman witness the exchange of MoUs between the two countries. pic.twitter.com/hdj3mwqWci— ANI (@ANI) February 20, 2019
केरल: एर्नाकुलम के एक गोदाम में आग लग गई. मौके पर मौजूद फायर टेंडर.
Kerala: Fire breaks out at a warehouse in Ernakulam. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/Q2ZTVQmHDr— ANI (@ANI) February 20, 2019
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के बाद पुरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. हर कोई भारतीय जवानों पर बर्बर हमले का विरोध कर रहा है. इस बीच साल में होने वाले ICC Cricket World Cup 2019 में भारत-पाक मैच का भी विरोध हो रहा है. कई लोग इस मैच को नहीं खेलने की मांग कर रहे है. भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कहा था कि भारतीय टीम को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए. आईसीसी सूत्र के अनुसार इस बात की संभावना है कि 27 फरवरी से दुबई में आयोजित होने वाली ICC की बैठक में भारत-पाकिस्तान विश्व कप के टकराव पर चर्चा की जाएगी.
ICC sources: There are chances that the India-Pakistan World Cup clash will be discussed on the sidelines of ICC meeting to be held in Dubai from 27th February. pic.twitter.com/Jv29VvSJNe— ANI (@ANI) February 20, 2019
दिल्ली उच्चतम न्यायालय: सर्वोच्च न्यायालय ने रिलायंस कम्युनिकेशन के अध्यक्ष अनिल अंबानी और दो निदेशकों को अदालत में अवमानना का दोषी मानते हुए एरिक्सन इंडिया द्वारा उसके खिलाफ दायर 550 करोड़ रुपये की बकाया राशि को मंजूरी नहीं देने के खिलाफ दायर की.
Visuals from Supreme Court, Delhi: Supreme Court holds Reliance Communication Chairman Anil Ambani and two directors guilty of contempt of court on a contempt plea filed by Ericsson India against him over not clearing its dues of Rs 550 crore. pic.twitter.com/bDS5VoHGRx— ANI (@ANI) February 20, 2019
बुधवार सुबह ठाणे के कोरुम मॉल में एक तेंदुए को देखा गया. माना जाता है कि तेंदुआ दीवारों को फांदकर मॉल में घुसा था. यह पूरा नजारा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चूका है.
CCTV footage of a leopard who has entered a hotel in Thane. pic.twitter.com/XyOgYvxoJs— Dhaval Kulkarni (@dhavalkulkarni) February 20, 2019
पिछते सप्ताह पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे. दरअसल सीआरपीएफ की बस से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटक लदे वाहन को भिड़ा दिया था. घाटी में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था.
इसी के चलते कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ में अपने सशस्त्र बलों को अपना समर्थन दिखाने के लिए और पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ अपना मजबूत विरोध व्यक्त करने के लिए उन्होंने ने इमरान खान सहित पाकिस्तान क्रिकेटरों की सभी तस्वीरों को बहार कर दिया है.
Karnataka State Cricket Association: We at Karnataka State Cricket Association to show our support to our armed forces & to express our strong protest against the recent terrorist bombing at Pulwama, we have brought down all photographs of Pakistan Cricketers including Imran Khan pic.twitter.com/TQDPxXAZ8c
— ANI (@ANI) February 20, 2019
उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा रहा. जिसकी वजह से दृश्यता प्रभावित हुई. यहां कोहरे के कारण न केवल सड़क यातायात, बल्कि रेलवे और विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. दिल्ली में कई उड़ानों को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा तो कई का मार्ग बदल दिया गया, वहीं 12 ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.