पश्चिम बंगालः गृह मंत्री अमित शाह ने बीरभूम जिले के बोलपुर में एक बाउल गायक के घर पर खाना खाया, इस दौरान उनके साथ पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहे.
पश्चिम बंगालः अमित शाह ने बाउल गायक के घर पर खाना खाया : 20 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों का कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी हैं. यह विरोध प्रदर्शन का 26वां दिन है. गुअरलब है कि किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.इस आंदोलन के दौरान कई लोगों की मौत भी हो गयी ह, जिन्हें किसान संगठनों ने शहीदों का दर्जा दे दिया है. अब दिल्ली के बॉर्डर से लेकर पंजाब तक उनके लिए श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएंगी.
आंदोलन के गरमा-गर्मी के बीच देश के मौसम ने करवट ले ली है. उत्तर भारत समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन (शनिवार) कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि, बर्फ से ढंके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण शहर में ठंड का प्रकोप बरकरार है. अगले पांच से छह दिन तक न्यूनतम तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात करोड़ 66 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर 16 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पांच करोड़ 37 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. इस वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीजों की भरी की संख्या अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, रूस, इटली, ब्रिटेन, पोलांड, जर्मनी, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.