हसीन जहां विवाद मामले में कोर्ट ने मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भेजा है. इस विवाद को लेकर बीसीसीआई (BCCI) का कहना है कि वह शमी के वकील से बात करेगी
मोहम्मद शमी विवाद मामले में BCCI उनके वकील से करेगी बात : 2 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
2 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
सोमवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में खासी धूम है. घर-घर मेन गणपति बप्पा विराज रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में लिखा सभी लोगों को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं.
गणपति बप्पा के दर्शन के लिए मुंबई के सिद्दीविनायक मंदिर में सुबह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ है. सिद्धिविनायक मंदिर को 100 तरह के फूलों से सजाया गया है. लोगों में जश्न का माहौल है. लोग अपने-अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को सोमवार को कॉन्सुलर एक्सेस देने का प्रस्ताव दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव को सोमवार को कॉन्सुलर संबंधों पर वियाना कन्वेंशन, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप प्रदान कॉन्सुलर एक्सेस दिया जाएगा. अब तक भारत की तरफ से पाकिस्तान सरकार द्वारा कॉन्स्यूलर एक्सेस के प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया गया है. बता दें कि 2017 में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद यह पहली बार है जब कुलभूषण जाधव को कॉन्स्यूलर एक्सेस दिया जाएगा.