Jalna Road Accident: जालना में भीषण सड़क हादसा! एसटी बस और आयशर की टक्कर में 2 यात्रियों की मौत, 20 घायल
(Photo Credits ANI)

जालना, महाराष्ट्र: जालना सिंदखेडराजा रोड पर नाव्हा के पास एक एसटी बस और एक आयशर वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण दो यात्रियों की मौत हो गई. तो वही इस हादसे में 20 यात्री घायल हुए है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जालना-सिंदखेड़ाराजा रोड पर नाव्हा में एक बस और आयशर की भीषण टक्कर हो गई. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. ये हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में एसटी बस के 2 यात्रियों की मौत हो गई. तो वही करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं. इस हादसे में एसटी बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे में एसटी बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है. ये भी पढ़े:Jalna Road Accident: महाराष्ट्र के जालना में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत कई घायल

एसटी बस जालना से बुलडाणा की ओर जा रही थी. जबकि टेंपो सिंदखेड राजा से जालना की ओर जा रहा था. नाव्हा के पास में एसटी बस और आयशर की टक्कर हो गई.हादसे की जानकारी मिलते ही जालना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.