Coronavirus Updates: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 39 हजार के पार
केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मरीज सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 39,526 हो गए.
केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी (Puducherry) में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मरीज सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 39,526 हो गए. बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 1,711 नमूनों की जांच की गई और इस दौरान 23 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 38,667 हो गई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यनम में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है और यहां संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 660 बनी हुई है. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates: लद्दाख, अरुणाचल, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नए मामले सामने आए
यहां 199 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि 6,583 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 376 कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है.