बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर गया में हैं.
नीतीश कुमार ने गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की: 1 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
अमेरिका के टेक्सास में दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. वहीं भारतीयों के स्विस बैंक खातों की जानकारी रविवार से भारत के कर-विभाग के पास होगी. एम्स में भर्ती उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
अमेरिका के टेक्सास में दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 लोगों घायल हो गए हैं. स्थानीय पुलिस के मुताबिक फायरिंग की यह घटना मिडलैंड के पास ओडेसा इलाके में हुई.
बता दें कि भारतीयों के स्विस बैंक खातों की जानकारी रविवार से भारत के कर-विभाग के पास होगी. भारत और स्विट्जरलैंड के बीच बैंकिंग सूचनाओं के स्वतः आदान-प्रदान के समझौते के प्रभावी होने के साथ भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से रहस्य का पर्दा उठने की संभावना है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली के अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है. उसे आईसीयू से निकाल कर जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है. पीड़िता की ब्लड कल्चर एग्जामिनेशन रिपोर्ट में कहा गया कि वह कई इनफेक्शन से ग्रसित है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मॉनसून का डर अभी भी बना हुआ है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश के चार जिलों को जारी येलो अलर्ट को कुछ दी देर बाद ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है.