सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत भेजे जाने के समय में पाकिस्तान ने दो बार बदलाव किया. रक्षा मंत्री की नजर इस पूरी कार्यवाही पर है. आज रात 9 बजे अभिनंदन को हैंडओवर किया जा सकता है.
1 मार्च 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी में हो रही देरी, हैंडओवर की टाइमिंग में पाकिस्तान ने दो बार किया बदलाव
भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को आज रिहा कर दिया जाएगा. आज पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर हैं...
भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को आज रिहा कर दिया जाएगा. आज पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर हैं. भारत ने ऐसा कड़ा रुख अख्तियार किया कि इस्लामाबाद की एक नहीं चली सकी. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को खुद अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान करना पड़ा.
इस्लामाबाद में भारतीय ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन अभिनंदन को लेकर आएंगे. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत वायुसेना के बड़े अधिकारी और मोदी सरकार के कई मंत्री भी बाघा बॉर्डर पर अभिनंदन का स्वागत करेंगे.
वहीं आपको बता दें कि, आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धुले और मुंबई में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. धुले के एसएसविपिएस कॉलेज के ग्राउंड में 2.00 बजे जनता को संबोधित करेंगे.
मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड बीकेसी में शाम 5.00 बजे यहां की जनता को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है की बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी को सुनने आयेंगे.