![पुलवामा हमले की पहली बरसी: पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और गौतम गंभीर ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात पुलवामा हमले की पहली बरसी: पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और गौतम गंभीर ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/2020-02-13-3-1-380x214.jpg)
Pulwama terror attack first anniversary:- जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले की आज पहली बरसी है. इस दिन को याद कर आज भी भारत कराह उठता है. गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पुलवामा हमले की बरसी पर ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने लिखा- मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं.भारत हमेशा हमारे बहादुरों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा, जिन्होंने हमारी मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. वहीं बीजेपी सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर जवानों के बलिदान को याद किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा. 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए आंतकी हमले के दौरान अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि.
बता दें कि जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था. हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपूरा में हुआ. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं उसी वक्त फिदायीन हमला हुआ और फिर चारो तरफ धुएं का गुबार छा गया, जैसे ही धुंआ हटा तो सामने आया भयानक मंजर. CRPF के जवानों से सवार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. चारो तरफ लाशें थी. यह भी पढ़ें:- पुलवामा की पहली बरसी: तीन दशक का सबसे घातक आतंकी हमला! जब 20 साल के आतंकवादी ने ली 40 जवानों की जान.
पीएम मोदी ने ट्वीट कहा कहा:-
PM Narendra Modi: Tributes to the brave martyrs who lost their lives in the gruesome #PulwamaAttack last year. They were exceptional individuals who devoted their lives to serving and protecting our nation. India will never forget their martyrdom. (file pic) pic.twitter.com/aXAt0XtQWj
— ANI (@ANI) February 14, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा:-
Union Home Minister Amit Shah: I pay homage to the martyrs of #PulwamaAttack. India will forever be grateful of our bravehearts and their families who made supreme sacrifice for the sovereignty and integrity of our motherland. (file pic) pic.twitter.com/ZW88x2kINN
— ANI (@ANI) February 14, 2020
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा:-
Let us all be brave enough to die the death of a martyr
The sound of bullets still echoes in our ears, the wounds still hurt like they are fresh. Salute to the supreme sacrifice of our brave hearts. Jai Hind #PulwamaAttack pic.twitter.com/592IMTNUbh
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 14, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा:-
Remembering the fallen @crpfindia personnel who were martyred during the dastardly attack in Pulwama(J&K) on this day in 2019.
India will never forget their sacrifice. Entire nation stands united against terrorism and we are committed to continue our fight against this menace.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 14, 2020
क्या हुआ था 14 फरवरी को ?
ज्ञात हो 14 के दिन ही आतंकियों ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों में जा रहे थे. इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. तभी एक आत्मघाती आतंकवादी ने विस्फोटक से भरी अपनी कार जवानों की बस से भिड़ा दी.
यह हमला जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार ने किया था. इसके बाद शहीद जवानों के शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.