#CoronavirusUpdates
19-May, 6:00pm#NaToCorona pic.twitter.com/f4HCJzTnBd— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) May 19, 2020
कर्नाटक: 1480 से अधिक यात्रियों को लेकर 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' कलबुर्गी रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हुई.
Karnataka: A 'Shramik special train' carrying over 1480 passengers leaves for Lucknow in Uttar Pradesh from Kalaburagi Railway Station. pic.twitter.com/EbRffAIWtd— ANI (@ANI) May 19, 2020
मध्य प्रदेश के दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। इसके लिए बस और ट्रेन का सहारा लिया जा रहा है. अब तक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार 701 श्रमिक राज्य में वापस लाए जा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया के बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में 67 टेस्टिंग लैब में हर रोज करीब 15000 कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में 67 टेस्टिंग लैब में हर रोज लगभग 15000 टेस्ट (COVID-19 के लिए) किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में मृत्यु दर भी घटकर 3.2% रह गई है: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे https://t.co/wRHYLStHxk— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2020
प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह और उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रेसिडेंट अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए बस के प्रबंधन के दौरान गलत सूचना दी
#UPDATE FIR has been registered by Uttar Pradesh Police against Priyanka Gandhi Vadra's personal secretary Sandeep Singh and UP Congress president Ajay Kumar Lallu in Hazratganj Police station of Lucknow (in Uttar Pradesh) https://t.co/1UBJhnMgv6— ANI (@ANI) May 19, 2020
कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में मंगलवार को 1202 मरीज ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. इस तरफ राज्य में ठीक होने वाले लोगों की रिकवरी रेट 25% दर्ज की गई है.
Today a record number of 1202 patients in the state were discharged from hospitals after recovering from #COVID19. Maharashtra is having over 25% recovery rate of COVID patients now: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope (file pic) pic.twitter.com/9008UdJHhd— ANI (@ANI) May 19, 2020
असम के क्वारंटाइन सेंटर 13 कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. इस तरफ यहां पर कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है.
13 new #COVID19 positive cases detected from Sarusajai Quarantine Centre. Now the total patient count goes to 154: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/QyDijx5P2v— ANI (@ANI) May 19, 2020
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के आज 136 नए मामले पाए गए हैं. इस तरह राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,961, हो गई है. वहीं राज्य में अब तक 178 लोगों की इस महामारी के चलते जान गई है.
136 new #COVID19 positive cases have been reported in West Bengal today. The total number of cases in the state is now at 2,961, including 178 deaths. 72 deaths also occurred due to comorbidity: West Bengal Health Department pic.twitter.com/DqM37LdVFy— ANI (@ANI) May 19, 2020
22 new positive cases of #COVID19 have been reported in Punjab today. Total number of positive cases rise to 2002 cases including 322 active cases, 1,642 cured and 38 deaths: State Health Department pic.twitter.com/YdtvvIUupH— ANI (@ANI) May 19, 2020
कोरोना वायरस के हरियाणा में आज 36 नए मामले दर्ज किए गए. इस तरफ राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 964 हो गई है. वहीं 627 लोग ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिली है. जबकि 14 लोगों की जान भी गई है.
With the spike of 36 cases in Haryana today, total number of positive cases in the state rise to 964 cases including 627 discharges and 14 deaths: State Health Department pic.twitter.com/x4xvuxEda7— ANI (@ANI) May 19, 2020
नई दिल्ली. भारत में कोरोना के चलते लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. हालांकि इस लॉकडाउन में केंद्र सरकार की तरफ से थोड़ी छूट जरूर दी गई है. वहीं राज्यों को अधिकार है कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए फैसला लें. प्रवासी मजदूरों के पलायन का मसला लॉकडाउन में सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही देश की राजनीति भी गरमाई हुई है. इसी बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश के महोबा में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक डीसीएम वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार वाहन में लगभग 17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे. इस हादसे के बाद घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 96 हजार 169 हो गई है. इसके साथ ही अब तक कोविड-19 की चपेट में आने से 3 हजार 29 लोगों की मौत हुई है. देश में फिलहाल कोरोना के 56 हजार 316 एक्टिव केस हैं. जबकि 36 हजार 824 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईएमडी के अनुसार अम्फान चक्रवात बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी को पार कर उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर जा सकता है. इसके साथ ही अम्फान आज पीक पर रहेगा.