19 Mar, 23:55 (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें महाराष्ट्र की 7 और केरल की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

19 Mar, 23:54 (IST)

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सक्रिय राजनीति में आने के बाद खासी सक्रिय हो गई हैं और इसी क्रम में लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) को देखते हुए इस समय वह पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर हैं. पार्टी में जान फूंकने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रयागराज से गंगा यात्रा की शुरुआत की. अपनी गंगा यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को वो जनता के बीच भी पहुंची और भगवान की शरण में भी. प्रियंका ने यहां मां विंध्यवासिनी ते दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

19 Mar, 22:42 (IST)

नई दिल्ली. जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (Justice Pinaki Chandra Ghose) देश के पहले लोकपाल (Lokpal) बन गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (Pinaki Chandra Ghose) को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया है. लोकपाल की सूची में 9 ज्यूडिशियल मेंबर भी हैं. साथ ही जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (Justice PC Ghose) को चेयरपर्सन भी बनाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने मंगलवार को औपचारिक तौर पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

19 Mar, 22:30 (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक रही है. बैठक में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के लिए माथापच्ची होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी समेत कई अन्य नेता पहुंचे है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक में पार्टी पहले चरण की 91 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.

19 Mar, 22:28 (IST)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गुरूवार को होली के दिन दिल्ली की मेट्रो (Delhi Metro) ट्रेन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक बंद रहेंगी. हालांकि दोपहर ढाई बजे के बाद शहर के सभी मेट्रो रूट वापस शुरू कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही होली की वजह से दोपहर 2 बजे तक मेट्रो फीडर बस सर्विस भी बंद रहेगी. मेट्रो से प्रतिदिन सफर करने वाले मुसाफिरों को होली के दिन सफर करने को लेकर परेशानी ना हो इसको देखते हुए मेट्रो की तरफ से होली से पहले यह घोषणा की गई है.

19 Mar, 20:46 (IST)

कोलकाता: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी पार्टी के खिलाफ लगातार हमला कर रही है. इस बार उन्होंने ने पीएम मोदी और अमित शाह को मंत्र पढ़ने को लेकर खुले रूप से चुनौती दी है. ममता बनर्जी ने कहा कि सिर्फ तिलक लगा लेने से पूजा पूरी नहीं हो जाती है. ऐसा है तो दोनों मेरे साथ मंत्र पढ़ें. फिर देखते हैं कि ज़्यादा संस्कृत किसे आती है.

19 Mar, 18:35 (IST)

कर्नाटक (Karnataka) के जिला धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर (Kumareshwar Nagar) में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है. इस बिल्डिगं के गिरने के बाद आस-पास कुछ समय के लिए अफरा- तफरी फैल गई, वहीं बिल्डिंग गिरने के बाद इसकी खबर प्रशासन को मिलने के बाद पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके वारदात पर पहुंची हुई है और राहत बचाव कार्य शुरू है. वहीं इस घटना को लेकर फिलहाल अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बिल्डिंग गिरी कैसे गिरी है.

19 Mar, 15:17 (IST)

त्रिपुरा के प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष सुबल भौमिक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दें दिया है. भौमिक ने बीजेपी छोड़ने के पीछे की वजह ‘अपरिहार्य परिस्थितियां’ बताई है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुबल मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है. हालांकि इस बात की पुष्टी कांग्रेस या किसी नेता ने नही की है.त्रिपुरा में बीजेपी को लगा एक और बड़ा झटका, पार्टी उपाध्यक्ष सुबल भौमिक ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

19 Mar, 14:12 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के बिगुल बजने के बाद राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया है. इस बीच आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने राजनीतिक रणनीतिकार और जनता दल (यूनाइटेड) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant kishor) पर हमला किया है. उन्होंने किशोर को बिहार का डाकू बताते हुए आंध्र प्रदेश के लाखों वोटरों का नाम डिलीट करने को लेकर गंभीर आरोप लगाया है.चंद्रबाबू नायडू का प्रशांत किशोर पर हमला, बताया ‘बिहारी डाकू’, लगाया आंध्र प्रदेश के लाखों वोटरों के नाम डिलीट करने का आरोप

19 Mar, 12:20 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस की जीत का जिम्मा उठाने के लिए राजनितिक मैदान में उतरी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक्शन मोड़ में आ गई हैं. कांग्रेस के लिए वोट की मांग के साथ प्रियंका मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- 70 साल की रट की एक्सपायरी डेट होगी, अपने पांच वर्षों का हिसाब दीजिए

Load More

लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान होते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूरी तरह से सियासी समंदर में कूद गई हैं. आपको बता दें कि आज प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा का आज दूसरा दिन है. प्रियंका गांधी सुबह साढ़े नौ बजे मिर्जापुर में सीता समाहित स्थल गेस्ट हाउस से सड़क मार्ग से रवाना होंगी. प्रियंका 11 बजे विंध्याचल मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगी. इसके बाद सुबह 11.40 बजे प्रियंका गांधी मजार जाएंगी. उसके बाद वो पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी.

बताना चाहते हैं कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अभी तक 3 दलों के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस ने महान दल, अपना दल और राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी से हाथ मिलाया है. जैसा की आप जानते हैं, बीजेपी ने 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में ऐसे ही छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन करके चुनावी बाजी जीती थी.