प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के दौरे पर जा रहे हैं. खास बात यह है कि इन तीनों देशों ने कश्मीर मसले पर खुलेआम भारत का समर्थन किया है. प्रधानमंत्री के इसे दौरे का पहला पड़ाव फ्रांस होगा, जिसने कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने से संबंधित हालिया घटनाक्रम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का समर्थन किया है.
कश्मीर मसले पर समर्थन करने वाले तीन देशों के दौरे पर जाएंगे मोदी : 19 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
जम्मू-कश्मीर में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. आज कई स्कूलों के खुलने की आशंका है. वहीं हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. बाढ़ और भूस्खलन से उत्तराखंड की हालत खराब है. आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जम्मू-कश्मीर में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. श्रीनगर में आज से स्कूल, लैंडलाइन खुलेंगे. करीब 14 दिन बाद घाटी में स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं, ऐसे में एक बार फिर सुरक्षाबलों के लिए शांत माहौल बनाने की चुनौती है. अनुच्छेद 370 कमजोर होने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही कश्मीर में धारा 144 लागू थी.
घाटी में कॉलेज एग्जाम की सुविधा पर विचार किया जाएगा, साथ ही जितने दिन स्कूल बंद रहे उतने दिन के लिए एक्सट्रा क्लास चलाई जाएगी. 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाई गई थी. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं.
भारी बारिश के कारण मनाली और कुल्लू के बीच नेशनल हाईवे-3 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा कालका-शिमला नेशनल हाईवे-22 पर पहाड़ दरकने का सिलसिला अभी-भी जारी है. भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में रविवार को तीन बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई.
बाढ़ और भूस्खलन से उत्तराखंड की हालत खराब है. आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है.
कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूटकर सड़कों पर गिर रहे हैं. स्कूल-कॉलेज बंद हैं. मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र के धुले जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रविवार रात बस और कंटेनर की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग जख्मी हो गए हैं. इनमें से 8 घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.