भारत को मिली बड़ी कामयाबी: 1993 मुंबई ब्लास्ट का मोस्ट वांटेड आरोपी अबू बकर पकड़ा गया

12 मार्च, 1993 को दोपहर के बाद मुंबई के कई इलाकों में एक के एक बाद एक कुल 13 सीरियल बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में 257 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल थे.

1993 ब्लास्ट की पुरानी तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - twitter )

भारतीय एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है. 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट (1993 Mumbai serial blasts ) के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक अबू बकर (Abu Bakar ) और फिरोज ( Firoz) को दुबई में गिरफ्तार किया है. बम ब्लास्ट के दौरान बड़ा रोल निभाया था. अबू बकर ने मुंबई सीरयल बम ब्लास्ट में अहम भूमिका निभाया था. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, अबू बकर POK में ट्रेनिंग, RDX लाने और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दुबई स्थित घर पर साजिश में शामिल था. उसके बाद से खुफिया एजेंसियों को अबू बकर की तलाश थी.

अबू बकर के खिलाफ साल 1997 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. अबू बकर का पूरा नाम अबू बकर अब्दुल गफूर शेख है. एक दौर था जब अबू बकर और मुस्तफा दौसा दोनों मुंबई में स्मगलिंग में शामिल था. अबू बकर ने ईरानी महिला से दूसरी शादी की थी. उसके बाद दुबई और पाकिस्तान में रहा करता था. वहीं भारतीय एजेंसियां अबू बकर को भारत लाने की कोशिश कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:- 1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी अहमद मोहम्मद लंबू को गुजरात ATS ने किया गिरफ्तार

इससे पहले 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अहमद मोहम्मद लंबू को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था. ( 1 मई ) को एटीएस की टीम ने अहमद मोहम्मद लंबू को धारिया से गिरफ्तार किया था. लंबू को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी माना जाता है.

गौरतलब है कि 12 मार्च, 1993 को दोपहर के बाद मुंबई के कई इलाकों में एक के एक बाद एक कुल 13 सीरियल बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में 257 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल थे.

Share Now

\