हैदराबाद, 4 अक्टूबर: तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1,949 नए मामले सामने आए हैं. नए मरीजों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 27,901 हो गई है. वहीं कुल आंकड़े 1,99,276 हो गए हैं. संक्रमण से हुई मौतों की संख्याो1,163 तक पहुंच गई है, इसमें पिछले 24 घंटों में हुई और 10 मौतें भी शामिल हैं. राज्य में लगातार दूसरे दिन 24 घंटों में 2,000 से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं 27,901 सक्रिय मामलों में से 22,816 मरीज होम या इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में हैं.
राज्य की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.56 प्रतिशत के मुकाबले 0.58 प्रतिशत है. अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों का प्रतिशत 44.96 था जबकि एक से अधिक बीमारी से ग्रसित कोविड मरीजों की मौत का प्रतिशत 55.04 था. राज्य में प्रतिदिन पॉजीटिव मामलों से अधिक रिकवरी के मामले दर्ज किए गए हैं. बीते दिन यानी शनिवार को रात 8 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान, 2,366 अधिक मरीज इससे उबर चुके थे, जिनके साथ रिकवरी संख्या 1,70,212 हो गई है.
राष्ट्रीय औसत 83.84 प्रतिशत के मुकाबले राज्य की रिकवरी दर 85.41 प्रतिशत हो गई है. नए मामलों में से 291 ग्रेटर हैदराबाद में दर्ज किए गए. प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में सर्वाधिक मामले रंगारेड्डी जिले में (156) दर्ज किए, उसके बाद मेडचल मल्काजगिरी (150), नालगोंडा (124), करीमनगर (114), खम्मम (85), सिद्दीपेट (78) और भद्राद्री कोठागुडेम (71) में दर्ज किए गए. कोविड-19 का टेस्ट 17 सरकार द्वारा संचालित लैब और 44 निजी लैब और 1,076 रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर कर रहे हैं.
सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय के एक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान परीक्षण किए गए 51,623 नमूनों में से 21,714 प्राथमिक और 6,194 माध्यमिक संपर्क के मामले थे. दर्ज किए गए कुल 1,99,276 मामलों में से 70 प्रतिशत (1,39,493) बिना लक्षण वाले और शेष 30 प्रतिशत (59,783) संक्रमण के लक्षण वाले मामले थे.
जारी किए गए आंकड़ों से पता चला कि 64.13 प्रतिशत कोरोना रोगी 21-50 आयु वर्ग के और 22.76 प्रतिशत मरीज 51 से अधिक उम्र के हैं. वहीं 20 साल से कम उम्र के मरीजों की संख्या 13.13 प्रतिशत है. अधिकारियों ने कहा कि 64.28 प्रतिशत मरीज पुरुष हैं और शेष 38.72 प्रतिशत महिलाएं हैं.