पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस से जूझ रही है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दी है. इटली में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में रिकॉर्ड 475 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है.
इटली में कोरोना वायरस के कारण पसरा मातम, एक दिन में रिकॉर्ड 475 लोगों की मौत: 18 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
18 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सियासी ड्रामा खत्म नहीं हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में आज फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई होनी है. इसी बीच खबर है कि कर्नाटक में विधायकों से मिलने गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह धरने पर बैठ गए हैं. दिग्विजय सिंह बेंगलुरु में बागी विधायकों से मिलने के लिए पहुंचे थे, जहां पुलिस की तरफ से उन्हें इजाजत नहीं दी गई. जिसके बाद गुस्साए दिग्विजय सिंह होटल के पास धरने पर बैठ गए हैं. इस होटल में कुल 21 विधायक ठहरे हुए हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के बागी विधायकों ने मंगलवार को दावा किया था कि पार्टी के 20 और विधायक उनके साथ आने को तैयार हैं और आने वाले दिनों में वे बीजेपी में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं. इससे पहले बागी विधायकों ने मीडिया के सामने सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाए थे और कहा था कि वे यहां बंधक नहीं हैं, अपनी मर्जी से आए हैं. इसके साथ ही इन विधायकों ने कहा था कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 140 पहुंच चुकी है. इसके साथ ही कोरोना से पीड़ित तीन मरीजों की मौत भी हुई है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद भी कर रही है.