Maharashtra: ठाणे में कोविड-19 के 1,804 नए मामले, छह और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,80,732 हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ठाणे, 18 मार्च : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 1,804 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,80,732 हो गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि जिले में इस वैश्विक महामारी से छह और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 6,355 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 (COVID-19) से मृत्यु दर 2.26 प्रतिशत है.

जिले में अभी तक 2,63,139 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और इसके साथ ही लोगों के स्वस्थ होने की दर 93.73 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 5,035 हुई

अधिकारी ने बताया कि ठाणे में अभी 11,238 मरीजों का उपचार चल रहा है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के 46,967 मामले हैं और इस संक्रामक रोग से 1,207 लोग जान गंवा चुके हैं.

Share Now

\