उदयपुर, राजस्थान: उदयपुर के एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया. जब होटल के कबाड़ से एक एक करके करीब 18 सांप के बच्चे निकले और एक बड़ा सांप भी निकला. सांपों को देखकर स्टाफ और होटल के लोगों के होश उड़ गए. ये घटना सेवाश्रम इलाके की बताई जा रही है. होटल गार्डन के एक कोने में रखे पुराने कबाड़ के पीछे से 18 छोटे कोबरा और एक बड़ा कोबरा एक साथ निकलते नजर आए. अचानक इतने सारे सांपों को देखकर होटल के कर्मचारियों और मेहमानों के होश उड़ गए. फौरन वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Dr_KamleshDIPR नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बाप रे! घर से निकले 14 घंटों में 16 सांप, 15 को ग्रामीणों ने मार डाला,1 को सपेरे ने किया रेस्क्यू, ललितपुर जिले का वीडियो आया सामने
होटल से निकले 18 सांप
#उदयपुर के एक होटल के कबाड़ में मिला नागराज का परिवार, एक दर्जन से अधिक सदस्यों के साथ रह रहे थे नागराज#CobraVideo #Udaipur pic.twitter.com/a4c4SMfzKN
— Dr. Kamlesh Sharma (@Dr_KamleshDIPR) July 21, 2025
रेस्क्यू टीम ने संभाला मोर्चा
जानकारी मिलते ही डॉ. चमन सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कबाड़ हटाते ही एक के बाद एक 19 कोबरा निकलने लगे. छोटे सांपों की अवस्था से अंदाजा लगाया गया कि वे हाल ही में अंडों से निकले हैं.
सांपों को कोई हानि नहीं पहुंचाई
अक्सर कोबरा प्रजाति के बड़े सांप अपने ही बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. लेकिन इस मामले में वयस्क कोबरा पूरी तरह शांत रहा और वह बच्चों के साथ फन फैलाकर बैठा था. रेस्क्यू टीम ने इसे एक दुर्लभ व्यवहार बताया.रेस्क्यू टीम ने पूरी सतर्कता के साथ सभी कोबरा सांपों को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान न तो किसी इंसान को चोट पहुंची और न ही किसी सांप को नुकसान हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.













QuickLY