18 Sep, 00:11 (IST)

किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी. ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं: PM मोदी

17 Sep, 22:51 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि MSP और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी.  ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं. इस कृषि सुधार से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए-नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा. इससे हमारे कृषि क्षेत्र को जहां आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, वहीं अन्नदाता सशक्त होंगे.

17 Sep, 22:23 (IST)

राजस्थान में आज 1,793 नए COVID-19 मामले और 14 मौतें दर्ज की गई. 17,495 सक्रिय मामलों और 1,293 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,473 हो गई: स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान

17 Sep, 21:17 (IST)

पश्चिम बंगाल में 3,197 नए COVID-19 मामले और 60 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 2,15,580 हो गई, जिसमें 1,87,061 डिस्चार्ज, 24,336 सक्रिय मामले और 4,183 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

17 Sep, 21:15 (IST)

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कृषि बिल के विरोध में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के पद से इस्तीफा दिया.

17 Sep, 20:56 (IST)

कर्नाटक में 9,366 नए COVID-19 मामले, 7,268 डिस्चार्ज और 93 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 4,94,356 हो गई है, जिनमें 1,03,631 सक्रिय मामले, 3,83,077 डिस्चार्ज और 7,664 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

17 Sep, 19:26 (IST)

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है.

17 Sep, 18:35 (IST)

तमिलनाडु में आज 5,560 नए COVID-19 मामले, 5,524 डिस्चार्ज और 59 मौतें दर्ज की गई. 46,610 सक्रिय मामलों, 4,70,192 डिस्चार्ज और 8,618 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 5,25,420 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

17 Sep, 17:40 (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनास डेयरी के 'उत्तर प्रदेश डेयरी किसानों का दुग्ध मूल्य परिवर्तन वितरण समारोह' में भाग लिया. CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डेयरी किसानों से संवाद भी किया.

17 Sep, 17:37 (IST)

भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण हर किसी के लिए एक जीत की स्थिति है! क्वालिटी ट्रेन सेवाएं, नई तकनीक और वैल्यू एडेड सेवाएं यूजर्स के अनुभव को बढ़ाएंगी: पैसेंजर ट्रेन ऑपरेशन्स में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पर नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत

Load More

आज पूरे देश में प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से सभी पीएम को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. पीएम मोदी आज 70 साल के हो गए हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने के निर्देश दिए हैं. दिव्यांगों के लिए भी शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण दिए जाएंगे. प्रत्येक जिले में 70 स्थानों पर स्वच्छता का कार्यक्रम, फलों का वितरण, अस्पतालों में मरीजों की देखभाल और रक्तदान के कार्यक्रम होंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर आज राज्यसभा में बयान देंगे. सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्ष के नेता अपनी बात रखेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह जरूरत पड़ने पर स्पष्टीकरण दे सकते हैं. सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री वास्तविक नियंत्रण रेखा गतिरोध पर दोपहर 12 बजे बयान देंगे. उसके बाद विपक्ष के नेता मुद्दे पर बोलेंगे. जरूरत हुई तो उसके बाद मंत्री स्पष्टीकरण दे सकते हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

देश में कोरोना महामारी का आकड़ा 50 लाख के पार हो चूका है. बीते दिन 90,123 नए संक्रमित मामले सामनें आए हैं जबकि 1,290 लोगों की मौत हो चुकी है. र्ज किए गए कुल मामलों में से 9,95,933 मामले सक्रिय हैं, वहीं अब तक 39,42,360 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 82,066 लोग वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गए. बीते 24 घंटों में 82,961 रोगियों को छुट्टी दी गई.