उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश के समस्त मार्ग 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त कर दिए जाएं. मुख्यमंत्री गुरुवार को लोकभवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान खराब सड़कों को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से यह बात कही (इनपुट आईएनएस)
सीएम योगी ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा-15 नवंबर तक यूपी की सभी सड़कें गड्ढामुक्त होनी चाहिए: 17 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले में सभी पक्षों की ओर से बीते दिन यानि की बुधवार को बहस पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज वाराणसी जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सतारा और पुणे में चुनावी रैली करेंगे.
अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले में सभी पक्षों की ओर से बीते दिन यानि की बुधवार को बहस पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. एससी ने अयोध्या विवाद मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद 'मोल्डिंग ऑफ रिलीफ' पर लिखित दलील को जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया.
वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज वाराणसी जाएंगे. वह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘गुप्त वंश के वीर: स्कंदगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुन: स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में हिंसा लेंगे. बता दें कि अमित शाह के आगमन से एक दिन पहले छात्रों और दुकानदारों में झड़प हुई है. दरअसल, कुछ छात्रों ने अमित शाह के कार्यक्रम का विरोध किया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार तड़के द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास तेवतिया गैंग के बदमाश को घेर लिया. दोनों ओर से कई राउंड की फायरिंग हुई. इस फायरिंग में बदमाश प्रिंस को गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा रोहिणी में भी मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में बदमाश रावण के दोनों पैर में गोली लगी है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सतारा और पुणे में चुनावी रैली करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की नीलामी हो रही है जिसका आज आखिरी दिन है. नीलामी के लिए रखे गए सामानों की एक प्रदर्शनी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में लगाई गई है. नीलामी से मिली रकम गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दान कर दी जाएगी.