
महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके महसूस किये गए. जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है.
Earthquake of magnitude 3.5 on the Richter scale hit Palghar in Maharashtra at 22:00:45 IST today: National Center for Seismology— ANI (@ANI) January 17, 2021

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का किया उल्लंघन
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Balakote sector in Poonch district at 2230 hours.— ANI (@ANI) January 17, 2021

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर समन भेज अमेजन से मांगी सफाई
Amazon Prime Video officials in India summoned by the Information & Broadcasting Ministry, in connection with the controversy around web series 'Tandav'— ANI (@ANI) January 17, 2021

यूपी सरकार में राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने ममता बनर्जी को इस्लामिक आतंकवादी कहा.
Mamata Banerjee has become complete Bangladeshi & is working on the directions of islamic terrrorists there. She has become the biggest danger for the country. After her defeat in West Bengal assembly polls, she'll be ready to take refuge in Bangladesh: State Min Anand S Shukla pic.twitter.com/b6dEvzyZQn— ANI UP (@ANINewsUP) January 17, 2021

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन विदेश मंत्रालय और फार्मास्यूटिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ कल बैठक करेंगे. बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा होगी.
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan will meet officials of Ministry of External Affairs and Department of Pharmaceuticals tomorrow to discuss the export of #COVID19 vaccine: Health Ministry official
(file photo) pic.twitter.com/EtZCOG1bLV— ANI (@ANI) January 17, 2021

गुजरात में कोरोना के रविवार को 518 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से दो मरीजो की मौत हुई हैं.
With 518 COVID-19 cases, Gujarat's tally rises to 2,55,872; two fatalities push toll to 4,365: state health department— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2021

कोरोना के राजस्थान में आज 261 नए केस पाए गए. वहीं एक मरीज की मौत हुई हैं. जबकि 496 लोग ठीक हुए हैं.
Rajasthan reports 261 new #COVID19 cases, 496 recoveries, and 1 death today.
Total cases: 3,15,181
Total recoveries: 3,07,384
Death toll: 2,747
Active cases: 5,050— ANI (@ANI) January 17, 2021

कोरोना के तमिलनाडु पिछले 24 घंटे में 589 नए केस पाए गए. वहीं 7 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात है कि इस महामारी से 770 लोग ठीक हुए है.
Tamil Nadu reported 589 new #COVID19 cases, 770 discharges, and 7 deaths in the last 24 hours: State Health Department, Govt of Tamil Nadu
Total cases: 8,30,772
Total discharges: 8,12,568
Death toll: 12,264
Active cases: 5,940— ANI (@ANI) January 17, 2021

आईटी पर संसदीय स्थायी समिति ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के मामले में 21 जनवरी को फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को तलब किया है.
Parliamentary standing committee on IT has summoned Facebook and Twitter officials on January 21, in connection with the prevention of misuse of social media.— ANI (@ANI) January 17, 2021

आज महाराष्ट्र में 3081 COVID19 मामले, 2342 रिकवर और 50 मौतें रिपोर्ट हुईं. आज महाराष्ट्र में 3081 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 19,90,759 हो गई है जिसमें 18,86,469 सक्रिय मामले और 52,653 डिस्चार्ज शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
Maharashtra reports 3081 new #COVID19 cases, 2342 discharges, and 50 deaths today
Total cases - 19,90,759
Total recoveries - 18,86,469
Death toll - 50,738
Active cases - 52,653— ANI (@ANI) January 17, 2021
केंद्र ने शनिवार को कहा कि देशभर में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1.91 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया और अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. कुल 3,351 साइटों पर टीकाकरण सत्र के आयोजन में कुल 16,755 कर्मचारी शामिल रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कोविड-19 के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1,91,181 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है." दिल्ली में पहले दिन 3,403 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. केंद्र सरकार ने पहले दिन तीन लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था.
वहीं कांग्रेस और वाम दल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 31 जनवरी तक अपने सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे देंगे. पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रभारी जितिन प्रसाद ने आईएएनएस से बात करते हुए पुष्टि की कि राज्य में वाम दलों (लेफ्ट पार्टी) के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत करने के लिए चार नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रसाद ने कहा, हमने अब्दुल मनन, प्रदीप भट्टाचार्य, अधीर रंजन चौधरी और नेपाल महतो को वाम नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए नामित किया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान पर 18 जनवरी तक के लिए फिलहाल रोक लगा दी गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविन एप्लिकेशन में आई तकनीकी दिक्कतों के चलते पूरे महाराष्ट्र में टीकाकरण कार्यक्रम निलंबित कर दिया गया है. मुंबई में आज कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन तकनीकी खराबी के चलते 4000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. सरकार का कहना है कि ऑफलाइन माध्यम के ज़रिए वैक्सीनशन का कार्य नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना की पकड़ लगातार बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में 7.92 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ कुल आंकड़ा 9,49 ,22,964 तक पहुंच गया है. इसके अलावा कोरोना की चपेट में आकर एक दिन लगभग 13 हजार लोगों ने दम तोड़ा है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 20,29,648 हो गई है.