काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 18 अप्रैल यानी कल कोर्ट में पेश होना था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कल सुनवाई नहीं होगी. अब केस की अगली सुनवाई 4 जून तक के लिए टाल दी गई है
काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से राहत, 4 जून तक के लिए टली सुनवाई: 17 अप्रैल 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में लगाए गए लॉकडाउन 2.0 का आज तीसरा दिन है. देश में लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिसके मद्देनजर आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करेंगे.
देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. वही पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन 2.0 का आज तीसरा दिन है. देश में लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिसके मद्देनजर आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करेंगे.
इस बीच आज एक बार फिर स्वास्थ्य के मुद्दे पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी. इस बैठक की अगुवाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री के अलावा इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया, नित्यानंद राय भी शामिल होंगे. बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के कुल 12 हजार 759 मामले सामने आए हैं, जबकि 420 लोगों की मौत हो चुकी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सबसे ज्यादा 3202 मामले महाराष्ट्र में है, यहां 194 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24 घंटों में मुंबई में 257 और इंदौर में 244 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी सक्रिय नजर आ रहे हैं. आज यानि शुक्रवार की सुबह कश्मीर में शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है.