मुंबई, 21 दिसंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में यातायात की समस्या को दूर करने के लिए आठ लेन वाली तटीय सड़क बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना का अब तक करीब 17 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीएमसी ने दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव को उत्तर मुंबई के बोरिवली से जोड़ने के लिए 29.2 किलोमीटर लंबी समुद्र तटीय सड़क परियोजना शुरू की है. चहल ने संवाददाताओं को 12,721 करोड़ रुपए की इस परियोजना की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क जुलाई 2023 में आवागमन के लिए खोल दी जाएगी.
इस परियोजना की शुरुआत अक्टूबर 2018 में हुई थी और इसके 2022 तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन मुकदमों के कारण इसमें देरी हो गई. चहल ने कहा, ‘‘नवंबर तक 1,281 करोड़ रुपए के खर्च के साथ पिछले दो महीने में काफी काम किया गया है. परियोजना का अब तक 17 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.’’
यह भी पढ़े: चीन की पनबिजली परियोजना के जवाब में भारत अरुणाचल प्रदेश में बहुउद्देशीय जलाशय का करेगा निर्माण.
उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए अरब सागर से अब तक लगभग 175 एकड़ भूमि को वापस प्राप्त किया जा चुका है और 102 एकड़ भूमि को वापस हासिल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 39.6 फुट व्यास की 400 मीटर लंबी सुरंग खुदाई मशीन को वापस प्राप्त की गई भूमि पर लगा दिया गया है और यह सात जनवरी 2021 से काम शुरू कर देगी.
बंबई उच्च न्यायालय ने परियोजना के लिए तटीय सड़क क्षेत्र की मंजूरी को जुलाई 2019 में खारिज कर दिया था, जिसके बाद यह परियोजना रुक गई थी. उच्चतम न्यायालय ने अदालत के आदेश पर पिछले साल दिसंबर में रोक लगा दी थी, जिसके बाद निर्माण कार्य पुन: आरंभ हुआ.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)