देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच फोन पर बातचीत हुई है. इस दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 पर चर्चा हुई.
कोरोना का कहर: पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच फोन पर बातचीत, कोविड-19 पर हुई चर्चा: 17 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
17 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
दुनिया भर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 120 के आंकड़े को पार कर चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 5746 से अधिक मौते हो चुकी हैं. ये घातक वायरस 146 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 2 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के सबक्से ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. भारत अपने स्तर से इस संकट से निकलने का प्रयास में लगा हुआ है.
मध्य प्रदेश के साथ गुजरात में भी कांग्रेस पर संकट के बादल दिख रहे हैं. राज्य सभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस के चार विधायकों ने पार्टी से अपने इस्तीफे दे दिए हैं. कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. इसके बाद गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 69 हो गई है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
यस बैंक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के साथ ही सुभाष चंद्रा, नरेश गोयल और कपिल वधावन को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इस समन के बाद इन सभी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा. हालांकि इसके पहले भी इन उद्योगपतियों को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पूछताछ के लिए समन भेजे जा चुके हैं. लेकिन ये सभी लोग ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद यह दूसरा समन इन्हें भेजा गया है.