17 Dec, 23:39 (IST)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। जब्त हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक लड़की और एक विदेशी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मंगलवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा ने आईएएनएस को दी. मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार तस्करों का नाम अनुभव दुशाद उर्फ विक्की (35) निवासी मुनिरका गांव दिल्ली, रेनुका (27) मूल निवासी भोपाल और हाल निवासी मदनपुर खादर दिल्ली तथा गिरफ्तार तीसरे नाइजीरियाई मूल के निवासी मादक पदार्थ तस्कर का नाम क्रिस्ट जोले (28) है. जोले कई साल पहले पर्यटक वीजा पर नाइजीरिया से भारत आया था। उसके बाद यहीं छिपते-छिपाते रहने लगा.(IANS इनपुट)

17 Dec, 22:36 (IST)

पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को मंगलवार को पुलिस ने घर से निकलने नहीं दिया. पप्पू मंगलवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में जूलूस निकालने वाले थे. पूर्व सांसद इसे नजरबंदी बता रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एनआरसी और महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन के देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया। पटना पुलिस मंगलवार सुबह पप्पू यादव के घर पहुंची और धारा 107 के तहत आदेश दिखाकर उन्हें घर से बाहर निकलने पर मना किया. इसके बाद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ घर पर ही 'कैद' रहे.(IANS इनपुट)

17 Dec, 22:23 (IST)
17 Dec, 22:16 (IST)

मराठी फिल्म जगत के मशहूर कलकार और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम लागू का 92साला की उम्र में निधन हो गया. वो पुणे में मौजूद थे और बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में चल रहा था और वो डॉक्टरों की देखरेख में थे.

17 Dec, 21:29 (IST)

17 Dec, 19:51 (IST)

दिल्ली स्थित जामिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को भी नागरिकता संशोधन कानून व दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शनकारी सुबह से ही जुटने शुरू हो गए. अपराह्न् करीब एक बजे तक एक बार फिर बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने जामिया विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार 'अब्दुल कलाम आजाद' गेट के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. हालांकि मंगलवार को हुए इस प्रदर्शन में खास बात यह रही कि जामिया विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन कर रहे इन लोगों में जामिया के छात्र इक्का-दुक्का ही थे. अधिकांश प्रदर्शनकारी जामिया नगर, बाटला हाउस, हमदर्द, पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद, नोएडा, हरियाणा आदि इलाकों से यहां पहुंचे थे.
(IANS इनपुट)

17 Dec, 19:08 (IST)

17 Dec, 18:35 (IST)
17 Dec, 17:41 (IST)

17 Dec, 17:38 (IST)

Load More

संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act)  के खिलाफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंसक प्रदर्शन जारी है. इस बीच, प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर हावड़ा (Howrah) जिले में आज शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) सस्पेंड रखने का फैसला लिया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल में अधिकारियों की चेतावनी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अपील के बावजूद सोमवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क और रेल नाकेबंदी जारी रही व हिंसक प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आई. पश्चिम बंगाल में इस संबंध में 300 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गये हैं.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट आज निर्भया गैंगरेप व मर्डर के एक दोषी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा. इस मुजरिम ने इस मामले में उसके मृत्युदंड को बरकरार रखने के शीर्ष अदालत के 2017 के फैसले की समीक्षा करने की मांग की है. प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

इसके अलावा जामिया विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जामिया छात्रों के साथ कथित हिंसा पर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. शीर्ष अदालत ने सोमवार को कहा था कि हिंसा खत्म होने पर ही सुनवाई की जाएगी.