भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ संजय जायसवाल ने बुधवार को कहा कि पूरे बिहार में पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाएगी. 17 सितंबर को मोदी का 70वां जन्मदिन है. जायसवाल ने यहां बताया कि भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में 14 से 20 सितंबर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान गरीब कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान से संबंधित अनेक गतिविधियां चलाई जा रही हैं.
बिहार बीजेपी 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाएगी प्रधानमंत्री का जन्मदिन : 16 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
रिया चक्रवर्ती आज बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दे सकती हैं और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी जमानत की अर्जी दे सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले रिया और शोविक ने स्पेशल कोर्ट में जमानत अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. एक्ट्रेस रिया ड्रग केस में 22 सितंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.
बात करें कोरोना संक्रमण कि तो देश में बढ़ते महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है. उनका का कहना है कि दुनिया में एक दिन में आए मामले 40 फीसदी भारत से आ रहे हैं और मरने वालो का आंकड़ा भी एक दिन में दुनियाभर में मरने वालो का 26 फीसदी भारत में है. जबकि भारत सरकार का कहना है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
रूस में हो रही ‘शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन’ की मीटिंग पाकिस्तान ने गलत नक्शा दिखाया. SCO की रूस में हो रही इस मीटिंग में कई देश हिस्सा ले रहे हैं. पाकिस्तान की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मीटिंग बीच में ही छोड़ दी है.