मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया.
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया : 16 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की लहर एक बार फिर देखने को मिल रही है. पहली बार 24 घंटे में 3.97 लाख कोरोना संक्रमितों के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि बीते दिन 6,099 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है. दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 91 लाख इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 11.2 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 93 लाख मरीज ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 86 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी आज से एक्चुअल रैली की शुरुआत करेगी. गौरतलब है कि बुधवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद आज से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी दौरों की शुरुआत करेंगे. वो आज 5 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बीजेपी की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने केंद्र शासित प्रदेश के बदले राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए पार्टी की आपात बैठक बुलाई है. बीजेपी की यह आपात बैठक केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीर से संबंधित पार्टियों के गठबंधन की घोषणा के बाद बुलाई गई है. केंद्र शासित प्रदेश के बीजेपी के शीर्ष नेताओं रविंदर रैना, कविंदर गुप्ता, डॉक्टर निर्मल सिंह अशोक कौल के इस आपात बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. इस बैठक में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के नेताओं को भी बुलाया गया है.