दिल्ली में एम्स के सुरक्षा गार्ड को वैक्सीन लगने के बाद एलर्जी हुआ हैं. जिसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया.
दिल्ली: एम्स के सुरक्षा गार्ड को वैक्सीन के बाद एलर्जी, डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया: 16 जनवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए देश की तैयारी पूरी हो चुकी है. देशभर में आज से (16 जनवरी) कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी. पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
साथ ही हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से बनाया गया कोविन ऐप आज ऑफिशियली लॉन्चिंग किया जायेगा. इस ऐप पर वैक्सीन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी. ऐप में 24 x 7 हेल्पलाइन नबंर 1075 भी दिया गया है जिसकी सहायता से कोरोना और वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. साथ ही CO-WIN ऐप देश के कोने-कोने में वैक्सीन का क्या स्टेटस है, इन बातों की जानकारी भी देगा. इस ऐप के जरिये वैक्सीन लगवाने लोगों को ट्रैक किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम कि, तो दिल्ली में आज बढ़ती ठंड के कारण घना कोहरा छाया हुआ है और इस कोहरे दृश्यता कम हो हो गई है, जिसके कारण लोगों को यातायात में समस्या हो रही है. विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच चुकी है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी आज कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे के दौरान शीत लहर जारी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा.
इस कडकडाती ठंड के बीच किसानों का आंदोलन जारी है. सुप्रीम कोर्ट तीनों कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली और दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डेरा डाले किसानों को हटाने संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है. न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और विंसेंट सरन के साथ ही प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली एक पीठ 18 जनवरी को याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इससे पहले 12 जनवरी को शीर्ष अदालत ने अगले आदेश तक तीनों कृषि कानूनों के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी थी.