दिल्ली में एम्स के सुरक्षा गार्ड को वैक्सीन लगने के बाद एलर्जी हुआ हैं. जिसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया.
Delhi | An AIIMS security guard has developed an allergic reaction after receiving COVID19 vaccination here today. He is kept under observation of doctors at the hospital: AIIMS official— ANI (@ANI) January 16, 2021
केरल में वैक्सीनेशन के पहले दिन 8,062 हेल्थवर्कर्स को लगा कोरोना टीका
केरल में वैक्सीनेशन के पहले दिन 8,062 हेल्थवर्कर्स को लगा कोरोना टीका
तमिलनाडु के रामेश्वरम में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थित पैदा हो गई हैं.
Tamil Nadu: Low-lying areas of Rajagopalnagar, Karayoor and Puduroad in Rameswaram were waterlogged, earlier today, due to heavy rainfall in the region pic.twitter.com/EpTudKqXVQ— ANI (@ANI) January 16, 2021
महाराष्ट्र में COWIN वैक्सीन के ऐप में तकनीकी खराबी के चलते राज्य में 18 जनवरी तक टीकाकरण पर रोक लगा दी गई हैं
COVID19 vaccination temporarily suspended till 18th January in the entire state of Maharashtra due to technical issues with CoWIN App: State Health Department— ANI (@ANI) January 16, 2021
सीएम योगी ने शिक्षक नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर दुख जताया हैं.
शिक्षक नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री ओमप्रकाश शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2021
कोरोना के मुंबई में आज 571 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से 8 मरीजों की मौत हुई हैं.
Mumbai reports 571 new #COVID19 cases, 700 recoveries/discharges & 8 deaths today.
Total cases rise to 3,02,223 including 2,83,135 recoveries/discharges and 11,235 deaths.
Active cases stand at 6,965 pic.twitter.com/A3hAnSMWVn— ANI (@ANI) January 16, 2021
एनडीएमसी के चरक पालिका अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद 2 सफाई कर्मचारियों को सीने में जकड़न महसूस हुआ. कुछ देर उन्हें निगरानी में रखा गया था, जिन्हें अब छोड़ दिया गया हैं.
2 healthcare workers who received COVID vaccine at NDMC’s Charak Palika Hospital, Delhi faced mild adverse event post-vaccination.They suffered mild tightness in the chest. They were kept under observation by AEFI team, discharged after 30mins when they felt normal: NDMC official— ANI (@ANI) January 16, 2021
जिला कांग्रेस कमेटी, अमरेली, गुजरात के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी की तरफ से अधिसूचना जारी की गई हैं
INC COMMUNIQUE
Important Notification regarding appointment of President of District Congress Committee, Amreli, Gujarat pic.twitter.com/EMaoLwcZzf— INC Sandesh (@INCSandesh) January 16, 2021
कोरोना के राजस्थान में आज 238 नए केस पाए गए. वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात है कि इस महामारी से 558 लोग ठीक हुए हैं.
राजस्थान में 238 नए #COVID19 मामले, 558 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 3,14,920
कुल रिकवरी: 3,06,888
मृत्यु: 2746
सक्रिय मामले: 5286 pic.twitter.com/4B0moKfLcT— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2021
कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए देश की तैयारी पूरी हो चुकी है. देशभर में आज से (16 जनवरी) कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी. पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने के साथ आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
साथ ही हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से बनाया गया कोविन ऐप आज ऑफिशियली लॉन्चिंग किया जायेगा. इस ऐप पर वैक्सीन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी. ऐप में 24 x 7 हेल्पलाइन नबंर 1075 भी दिया गया है जिसकी सहायता से कोरोना और वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. साथ ही CO-WIN ऐप देश के कोने-कोने में वैक्सीन का क्या स्टेटस है, इन बातों की जानकारी भी देगा. इस ऐप के जरिये वैक्सीन लगवाने लोगों को ट्रैक किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें मौसम कि, तो दिल्ली में आज बढ़ती ठंड के कारण घना कोहरा छाया हुआ है और इस कोहरे दृश्यता कम हो हो गई है, जिसके कारण लोगों को यातायात में समस्या हो रही है. विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच चुकी है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी आज कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे के दौरान शीत लहर जारी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा.
इस कडकडाती ठंड के बीच किसानों का आंदोलन जारी है. सुप्रीम कोर्ट तीनों कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली और दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डेरा डाले किसानों को हटाने संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है. न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और विंसेंट सरन के साथ ही प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली एक पीठ 18 जनवरी को याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इससे पहले 12 जनवरी को शीर्ष अदालत ने अगले आदेश तक तीनों कृषि कानूनों के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी थी.