बीजेपी उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डेंगू के खिलाफ मुहिम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि अपने घर के गमले का पानी बदलकर केजरीवाल फोटो खिंचा रहे हैं, मगर गरीबों के घर के मच्छर की उन्हें चिंता नहीं है.
बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम बोले, सीएम अरविंद केजरीवाल को गरीबों के घर के मच्छर की चिंता नहीं: 16 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों की तरफ से प्रचार-प्रसार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज चुनावी रैलियों के लिए महाराष्ट्र में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अकोला, जालना और पनवेल में जनसभाएं करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के फरीदाबाद, समालखा, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम में रैलियां करेंगे.
महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों की तरफ से प्रचार-प्रसार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज चुनावी रैलियों के लिए महाराष्ट्र में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अकोला, जालना और पनवेल (Panvel) में जनसभाएं करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हरियाणा के फरीदाबाद, समालखा, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम (Gurugram) में रैलियां करेंगे. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में 40वें और आखिरी दिन की सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने इस जटिल मुद्दे का सौहार्दपूर्ण हल निकालने के लिए मध्यस्थता प्रक्रिया के नाकाम होने के बाद मामले में छह अगस्त से प्रतिदिन की कार्यवाही शुरू की थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इलाहाबाद हाई कोर्ट के 2014 के फैसले के खिलाफ शीर्ष न्यायालय 14 अपीलों पर सुनवाई कर रहा है. पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायामूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस ए नजीर भी शामिल हैं.