16 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: मुंबई के डोंगरी इमारत हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख
पाकिस्तान ने मंगलवार को भारतीय विमानों के लिए अपने सभी हवाई मार्गों पर लगी अस्थाई पाबंदियों को हटा दिया है. इससे पहले 1 जून को भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर ऐलान किया, ‘‘भारतीय वायु सेना द्वारा 27 फरवरी 19 को भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगाई गयी अस्थाई पाबंदियों को हटा लिया गया है.’’
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने मंगलवार को भारतीय विमानों के लिए अपने सभी हवाई मार्गों पर लगी अस्थाई पाबंदियों को हटा दिया है. इससे पहले 1 जून को भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर ऐलान किया, ‘‘भारतीय वायु सेना द्वारा 27 फरवरी 19 को भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगाई गयी अस्थाई पाबंदियों को हटा लिया गया है.’’
जिसके बाद भारत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भारत सरकार पाकिस्तान की उड़ानों पर लगी हवाई पाबंदियां हटा लेगी तो पाकिस्तान भी हवाई पाबंदियों को हटा सकता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब हो कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमले के बाद इस तरह की पाबंदियां लगाई गई थी. पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से कई मार्गों पर हवाई किराया काफी अधिक हो गया. इनमें दिल्ली-काबुल, दिल्ली-मास्को, दिल्ली-तेहरान और दिल्ली-अस्ताना मार्ग शामिल हैं. हजारों यात्रियों को पाकिस्तान के फैसले की वजह से टिकट के बढ़ते दामों और देरी के चलते उड़ानों के रद्दे होने से परेशानियां उठानी पड़ीं.