Sad to hear about the loss of lives due to collapse of a building in Mumbai. My condolences to the bereaved families and wishing an early recovery to those injured. Rescue efforts are on and local authorities are doing their utmost to help affected people #PresidentKovind— President of India (@rashtrapatibhvn) July 16, 2019
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स Whatsapp और Telegram सुरक्षित नहीं है। हालांकि, इन दोनों ऐप्स के पैरेंट कंपनी ने दावा किया है कि ऐप्स पर भेजे जाने वाले मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, इन्हें खुद कंपनी भी नहीं देख सकती.
#UPDATE Mumbai: Death toll rises to 10 in the Kesarbhai building collapse in Dongri, today. 8 people have been injured in the incident, so far. #Maharashtra pic.twitter.com/y4PvNenDaD— ANI (@ANI) July 16, 2019
Maharashtra Chief Minister's Office: State Cabinet has decided to increase the financial help to the families of martyred soldiers (who lost their lives in war, war like situation, & internal security duty) to Rs 1 crore from Rs 25 lakh. (file pic) pic.twitter.com/ffYZaVZZ3M— ANI (@ANI) July 16, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के नए राज्यपालों के नामों को मंजूरी दी. अनुसुइया उइके को छ्त्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं, विश्व भूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.
President of India, Ram Nath Kovind appoints Anusuiya Uikey as Governor of Chhattisgarh & Biswa Bhusan Harichandan as Governor of Andhra Pradesh. pic.twitter.com/diLaJQJ2hz— ANI (@ANI) July 16, 2019
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मुंबई में चार मंजिला रिहायशी इमारत के गिरने की घटना पर मंगलवार को दुख जताया और कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समय रहते कारगर कार्रवाई क्यों नहीं होती ? प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुंबई में चार मंजिला इमारत के मलबे में फंसे लोगों के सकुशल होने की कामना करती हूं. दुखी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। राहत और बचाव कार्य में कांग्रेसजन यथासंभव सहयोग करें.’’
मुंबई में एक चार मंजिला इमारत में फंसे लोगों की सकुशलता की प्रार्थना करती हूँ। मेरी संवेदनाएँ दुखी परिवारों के साथ हैं। राहत और बचाव कार्य में कांग्रेसजन यथासंभव सहयोग दें।
हाल में घटी ये तीसरी घटना है। आखिर क्यों समय रहते इस पर कुछ एक्शन नहीं लिया जाता?#MumbaiBuildingCollapse— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 16, 2019
मुंबई के डोंगरी इलाके में धरासाई हुई बिल्डिंग में अब तक तीन लोगों की मौत हुई थी. लेकिन मरने वालों की संख्या जो पहले तीन थी. वह अब बढ़कर चार हो गई. खबरों की माने तो घटना स्थल पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू है
Maharashtra: Death toll rises to 4 in the Kesarbhai building collapse in Dongri, Mumbai, today. 3 teams of National Disaster Response Force (NDRF) are engaged in rescue operations. #MumbaiBuildingCollapse pic.twitter.com/mN23bG9Bmp— ANI (@ANI) July 16, 2019
Collapse of a building in Mumbai’s Dongri is anguishing. My condolences to the families of those who lost their lives. I hope the injured recover soon. Maharashtra Government, NDRF and local authorities are working on rescue operations & assisting those in need: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2019
Assam: Indian Army rescued at least 160 people during a night operation yesterday in Nalbari district. Torrential downpour amounted to breach of embankments of Pagladiya River in Nalbari flooding 133 villages and affecting 1,50,000 population. pic.twitter.com/jk2xt1Fcbo— ANI (@ANI) July 16, 2019
Mumbai Police: Humble request to citizens to stay away from the site of Kesarbhai building collapse in Dongri, to facilitate effective rescue operations by authorities. https://t.co/VhFOJiCwOP— ANI (@ANI) July 16, 2019
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने मंगलवार को भारतीय विमानों के लिए अपने सभी हवाई मार्गों पर लगी अस्थाई पाबंदियों को हटा दिया है. इससे पहले 1 जून को भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर ऐलान किया, ‘‘भारतीय वायु सेना द्वारा 27 फरवरी 19 को भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी हवाई मार्गों पर लगाई गयी अस्थाई पाबंदियों को हटा लिया गया है.’’
जिसके बाद भारत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भारत सरकार पाकिस्तान की उड़ानों पर लगी हवाई पाबंदियां हटा लेगी तो पाकिस्तान भी हवाई पाबंदियों को हटा सकता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब हो कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमले के बाद इस तरह की पाबंदियां लगाई गई थी. पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने से कई मार्गों पर हवाई किराया काफी अधिक हो गया. इनमें दिल्ली-काबुल, दिल्ली-मास्को, दिल्ली-तेहरान और दिल्ली-अस्ताना मार्ग शामिल हैं. हजारों यात्रियों को पाकिस्तान के फैसले की वजह से टिकट के बढ़ते दामों और देरी के चलते उड़ानों के रद्दे होने से परेशानियां उठानी पड़ीं.