मुंबई (MI) ने लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाजी और बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी के साथ-साथ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया है. वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई के खिलाफ बैंगलोर (RCB) की यह लगातार सातवीं हार है। उसे पिछली जीत 2012 में मिली थी. इस जीत के साथ ही मुंबई के 10 अंक हो गए हैं और वो आईपीएल (IPL 2019) के प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली बैंगलोर (RCB) की 8 मैचों में यह सातवीं हार है और वह दो अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर मौजूद है.
15 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: आईपीएल 2019: हार्दिक पांड्या के दम पर मुंबई ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एसपी प्रत्याशी आजम खान और बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है...
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एसपी प्रत्याशी आजम खान और बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. रामपुर की शाहबाद तहसील में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने एक बार फिर भाषा की मर्यादा लांघते हुए विवादित बयान दे डाला. हैरान करने वाली बात यह थी कि इस दौरान मंच पर एसपी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी आजम खान को टोका नहीं. सभा में मौजूद भीड़ आजम के बेशर्म बयान पर तालियां बजाती रही. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
लेकिन अब आजम खां अपने बयान से पलट गए हैं. रविवार को आजम ने कहा कि मैंने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया है. मुझे पता है कि मुझे क्या कहना चाहिए. अगर कोई साबित कर सकता है कि मैंने किसी का नाम कहीं भी लिया है और किसी का अपमान किया है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. गौरतलब है कि, आज ज्योतिरादित्य सिंधिया, शीला दीक्षित और भूपेंद्र हुड्डा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में रैली करेंगे.
वहीं राजस्थान जयपुर में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी रैली निकालेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के भावनगर और महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि आज कांग्रेस की न्याय रथ यात्रा फतेहपुर सीकरी से रवाना होगी. इस न्याय रथ यात्रा को राहुल गांधी हरा झंडा दिखायेंगे.