मुंबई के भायखला स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय पटरी पर ट्रेन आने पर सुरक्षाकर्मी और लोगों की मदद से उसे बचाया गया
मुंबई: भायखला स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों और लोगों की मदद से एक शख्स की बचाई गई जान : 15 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
15 फरवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
चीन में खतरनाक कोराना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1631 हो गई है. शुक्रवार को इस बीमारी से चीन में 143 लोगों की मौत हुई है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को हुबेई प्रांत में ही इस बीमारी से 139 लोगों की मौत हुई है. कोराना वायरस का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में इस बीमारी ने 2420 नये लोगों को अपने चपेट में लिया है. शुक्रवार को हेनान में 2 लोग इस वायरस की चपेट में आकर मरे. राजधानी बीजिंग में एक शख्स इस बीमारी की चपेट में आकर मर गया, वहीं चोंगचिंग में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस तरह सिर्फ शुक्रवार को 143 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मौत का कुल आंकड़ा 1631 हो गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं-बाहरवीं बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होने जा रही हैं. 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से 30 मार्च 2020 तक होंगी. दसवीं व बारहवीं परीक्षाओं में इस बार 30,96,771 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं इस बार विद्यार्थियों को क्यूआर कोड आधारित प्रवेश पत्र दिया गया है.
सीबीएसई ने बड़े स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के सफल संचालन की पूरी तैयारी कर ली है. पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने इस बार पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं प्रश्न पत्रों के संग्रह व वितरण को सुरक्षित करने के लिए सेंटर पर भेजे जाने वाली सामग्री की इमेज के साथ केंद्र अधीक्षक की फोटो को भी टैगिंग कर जोड़ा है.