Bank Holidays in April 2021: अप्रैल में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
bank (बैंक ) ( photo credit : ians )

नई दिल्ली, 29 मार्च:  अगले महीने अप्रैल में बैंकों (Banks) के 15 अवकाश के दिन होंगे. अगले वित्तवर्ष 2021-22 (अप्रैल-मार्च) के आरंभ में एक अप्रैल को खाताबंदी के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा, जबकि दो अप्रैल को गुडफ्राइडे (good Friday) का अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद चार अप्रैल को रविवार और पांच अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती (Babu Jagjivan Ram Jayanti) पर आंध्रप्रदेश (Andra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) में अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. छह अप्रैल को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने के कारण बैंकों का अवकाश होगा. यह भी पढ़े:  Bank Merger: 1 अप्रैल से इन 8 बैकों के चेकबुक और पासबुक हो जाएंगे अमान्य, देखें पूरी डिटेल्स

आगे 10 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार और 11 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/ तेलुगू नववर्ष दिवस/उगादी महोत्सव होने के कारण बैंकों का अवकाश होगा.

अगले दिन 14 अप्रैल को बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ-साथ तमिल नववर्ष दिवस/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/ बोहाग बिहू के कारण बैंकों में अवकाश होगा. वहीं, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल का अवकाश है. वहीं, 16 अप्रैल को बोहाग बिहू और 18 अप्रैल को रविवार है. इसके आगे 21 अप्रैल को रामनवमी के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे. फिर 24 अप्रैल को चौथा शनिवार और 25 को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा.