कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर यहां मंगलवार को उस वक्त झुंझला उठे जब मीडिया ने उनसे उनके उस आलेख के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी टिप्पणी को तर्कसंगत बताया है। दो साल पहले उसी टिप्पणी को लेकर वह पार्टी से निलंबित किए गए थे।संवाददाताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपना धैर्य खोया और अपनी मुट्ठी हिलाते हुए कहा, "आई हेट यू (मैं आपसे नफरत करता हूं)।"उन्होंने मीडिया पर आरोप भी लगाया कि वह उन्हीं चुनिंदा बयानों को प्रचारित करता है, जो उसे 'सूट' करता है। उनका आशय निहितार्थ निकाले जाने से था।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर यहां मंगलवार को उस वक्त झुंझला उठे जब मीडिया ने उनसे उनके उस आलेख के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी टिप्पणी को तर्कसंगत बताया है। दो साल पहले उसी टिप्पणी को लेकर वह पार्टी से निलंबित किए गए थे।संवाददाताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपना धैर्य खोया और अपनी मुट्ठी हिलाते हुए कहा, "आई हेट यू (मैं आपसे नफरत करता हूं)।"उन्होंने मीडिया पर आरोप भी लगाया कि वह उन्हीं चुनिंदा बयानों को प्रचारित करता है, जो उसे 'सूट' करता है। उनका आशय निहितार्थ निकाले जाने से था।
कोलकाता में अमित शाह के रोडशो में काफी संख्या में भीड़ मौजूद, शाह ने दावा किया कि 282 से ज्यादा सीटों के साथ एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.
कोलकाता में अमित शाह के रोडशो में काफी संख्या में भीड़ मौजूद, शाह ने दावा किया कि 282 से ज्यादा सीटों के साथ एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.
चंडीगढ़ में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. रैली में पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में जो जनता ने मैंडेट दिया, उसे ये बर्दाश्त नहीं कर पा रहे.
चंडीगढ़ में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. रैली में पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में जो जनता ने मैंडेट दिया, उसे ये बर्दाश्त नहीं कर पा रहे.
युवक कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोप में मंगलवार को कासरगोड से गिरफ्तार किए गए सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दोनों नेताओं को अदालत ने जमानत दे दी।केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों आरोपियों को हॉसडर्ग मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें सशर्त जमानत दे दी। उन्हें 25,000 रुपये की जमानत, दो निजी मुचलकों को पेश करने को कहा गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि वे जब और जहां बुलाया जाए, जांच अधिकारियों के समक्ष खुद को हाजिर करें।सत्तारूढ़ दल के नेता मणिकंदन और बालाकृष्णन पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले के मुख्य आरोपी की फरार होने में मदद की।
युवक कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोप में मंगलवार को कासरगोड से गिरफ्तार किए गए सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दोनों नेताओं को अदालत ने जमानत दे दी।केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों आरोपियों को हॉसडर्ग मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें सशर्त जमानत दे दी। उन्हें 25,000 रुपये की जमानत, दो निजी मुचलकों को पेश करने को कहा गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि वे जब और जहां बुलाया जाए, जांच अधिकारियों के समक्ष खुद को हाजिर करें।सत्तारूढ़ दल के नेता मणिकंदन और बालाकृष्णन पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले के मुख्य आरोपी की फरार होने में मदद की।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके बालाकोट हवाई हमले पर 'बादलों में छिपने' और 'रडार से बचने' वाली थ्योरी पर कटाक्ष किया।राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि जब भारत में बारिश होती है तो क्या सभी विमान रडार स्क्रीन से बाहर चले जाते हैं?गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी कहते हैं कि वायु सेना के अधिकारियों ने कहा कि बालाकोट में हवाई हमले करने के लिए मौसम खराब था। लेकिन, मोदी जी ने अधिकारियों से कहा कि मौसम अनुकूल है क्योंकि बादल के कारण हमारे विमान पाकिस्तानी रडार की पकड़ में नहीं आएंगे।"
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके बालाकोट हवाई हमले पर 'बादलों में छिपने' और 'रडार से बचने' वाली थ्योरी पर कटाक्ष किया।राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि जब भारत में बारिश होती है तो क्या सभी विमान रडार स्क्रीन से बाहर चले जाते हैं?गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी कहते हैं कि वायु सेना के अधिकारियों ने कहा कि बालाकोट में हवाई हमले करने के लिए मौसम खराब था। लेकिन, मोदी जी ने अधिकारियों से कहा कि मौसम अनुकूल है क्योंकि बादल के कारण हमारे विमान पाकिस्तानी रडार की पकड़ में नहीं आएंगे।"
लोकसभा चुनाव 2019 (LokSabha Elections 2019) के मद्देनजर सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बलिया, बिहार के बक्सर व सासाराम और चंडीगढ़ में जनसभाएं करेंगे. हीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मध्यप्रदेश के नीमच, खंडवा और तराना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल के नॉर्थ कोलकाता में रोड शो करेंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बहरहाल, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भारत के हर घर से ‘मोदी लहर’ चल रही है. उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तेज हमला किया. राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के ‘हुआ तो हुआ’ वाले बयान पर उठे विवाद के संदर्भ में मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि उन्हें, इस मामले में पित्रोदा के बयान पर डांटने का दिखावा करने के बजाय खुद पर शर्म आनी चाहिए.
प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों पर रक्षा सौदों का इस्तेमाल पार्टी के लिए ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) की तरह करने का आरोप भी लगाया. पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के रतलाम, हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के बठिंडा में जनसभाओं को संबोधित किया जहां 19 मई को सातवें और आखिरी चरण में मतदान होगा.