बेंगलुरू: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा ‘‘20 परसेंट सरकार’’ तंज कसे जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (CM H. D. Kumaraswamy) ने रविवार को उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह ‘‘परसेंटेज बैकग्राउंड वाले प्रधानमंत्री’’ हैं तथा उनके पास बोलने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है.दरअसल, मोदी ने भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति को लेकर शुक्रवार को एक रैली में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर हमला बोलते हुए उस पर ‘‘20 परसेंट सरकार’’ का आरोप लगाया था और कहा था कि उनका एकमात्र लक्ष्य ‘कमिशन’ है.
14 अप्रैल 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: IPL 2019: प्रधानमंत्री के बयान का CM कुमारस्वामी ने किया पलटवार, मोदी को बताया ‘परसेंटेज बैकग्राउंड’ वाला पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मुरादाबाद और अलीगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इन रैलियों के माध्यम से दूसरे चरण के तहत आने वाली आठ लोकसभा सीटों के मतदाताओं से जुड़ेंगे...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मुरादाबाद और अलीगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इन रैलियों के माध्यम से दूसरे चरण के तहत आने वाली आठ लोकसभा सीटों के मतदाताओं से जुड़ेंगे. आज यानि रविवार को पीएम मोदी अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में लगभग ढाई बजे पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद यहां से वह मुरादाबाद में शाम चार बजे दूसरी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. और आज पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
जहां वह जितेंद्र सिंह के लिए प्रचार करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज फिर गांधीनगर में रोड शो करेंगे. सूत्रों के मुताबिक कलोल इलाके में शाम 4 बजे आयोजन इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. हालाकिं आज सिलीगुड़ी में होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली रद्द हो गई है. लेकिन बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा असम के सिलचर में आज रोड शो करेंगी.
बता दें कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल भी गोवा जाएंगे. आज यानि रविवार का दिन मेगा रैलियों के नाम है. जहां पीएम मोदी कठुआ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद आज रामबन और डोडा में आमसभा को संबोधित करेंगे.