Maharashtra: कोरोना के 1,418 नये मामले, मुंबई से सबसे अधिक 324 केस आए सामने
कोरोना (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 28 अक्टूबर: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,418 नये मामले आने के साथ ही बृहस्पतिवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 66,07,954 हो गयी. वहीं संक्रमण से और 36 लोगों की मौत होने के साथ ही महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,40,134 हो गई है. Diwali 2021: कोरोना के खतरे के बीच इस तरह मनाएं स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली, फॉलो करें ये टिप्स. 

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार के मुकाबले आज आए नये मामलों और मृतकों की संख्या में भी कमी आयी है. बुधवार को राज्य में 1,485 नये मामले आए थे जबकि 38 लोगों की मौत हुई थी.

पिछले 24 घंटों में 2,112 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और अभी तक कुल 64,45,454 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण से उबरने की दर फिलहाल 97.54 प्रतिशत है और मृत्युदर 2.12 प्रतिशत है.

अधिकारी ने बताया कि आज दिन में 1,14,099 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अभी तक कोविड-19 के 6,23,16,910 नमूनों की जांच हुई है. राज्य में सबसे ज्यादा 324 नये मामले मुंबई से आए, वहीं अहमदनगर में 143 नये मामले आए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)