राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम पहलू खान के परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राज्य सरकार अतिरिक्त सत्र न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी.
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बोले- पहलू खान केस में आए फैसले के खिलाफ अपील दायर करेगी राज्य सरकार: 14 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
14 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश में बाढ़ और बारिश का कहर अभी तक जारी है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में जो इलाके पहले बाढ़ प्रभावित हैं उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक देश के बाढ़ प्रभावित चार राज्यों केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 225 हो गई. ओडिशा में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बाढ़ जैसे हालात देखे गए और आगामी दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर 15 अगस्त के बाद ढील दी जाएगी. आर्टिकल 70 हटाए जाने के बाद से ही राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हैं. इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद है. राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. हालांकि, नेट और फोन सेवा बहाल होने में कुछ दिन का समय और लगेगा.