राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बोले- पहलू खान केस में आए फैसले के खिलाफ अपील दायर करेगी राज्य सरकार: 14 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

14 अगस्त 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

14 Aug, 22:04 (IST)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम पहलू खान के परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. राज्य सरकार अतिरिक्त सत्र न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी.

14 Aug, 21:29 (IST)

कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की.

14 Aug, 20:25 (IST)

सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के आतंकियों ने मंगलवार रात जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.

14 Aug, 20:02 (IST)

राजस्थान सरकार पहलू खान लिंचिंग केस पर आए फैसले के खिलाफ अपील करेगी. राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने यह जानकारी दी.

14 Aug, 19:27 (IST)

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए भारत, अपनी संवेदनशीलता बनाए रखेगा; भारत, अपने आदर्शों पर अटल रहेगा; भारत, अपने जीवन मूल्यों को संजोकर रखेगा और साहस की परंपरा को आगे बढ़ाएगा.

14 Aug, 19:25 (IST)

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. हमारे युवाओं की ऊर्जा खेल से लेकर विज्ञान तक और ज्ञान की खोज से लेकर सॉफ्ट स्किल तक कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा बिखेर रही है.

14 Aug, 19:22 (IST)

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत का समाज तो हमेशा से सहज और सरल रहा है, तथा ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत पर चलता रहा है. हम भाषा, पंथ और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर एक दूसरे का सम्मान करते रहे हैं. हजारों वर्षों के इतिहास में, भारतीय समाज ने शायद ही कभी दुर्भावना या पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर काम किया हो.

14 Aug, 19:19 (IST)

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए, सरकार अनेक बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रही है. सरकार के प्रयासों का पूरा लाभ उठाने के लिए हम सभी नागरिकों को जागरूक और सक्रिय रहना होगा.

14 Aug, 19:16 (IST)

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि लोगों के जनादेश में उनकी आकांक्षाएं साफ दिखाई देती हैं. इन आकांक्षाओं को पूरा करने में सरकार अपनी भूमिका निभाती है.

14 Aug, 19:13 (IST)

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि इसी वर्ष गर्मियों में, आप सभी देशवासियों ने 17वें आम चुनाव में भाग लेकर विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सम्पन्न किया है. इस उपलब्धि के लिए, सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं.

Read more


देश में बाढ़ और बारिश का कहर अभी तक जारी है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में जो इलाके पहले बाढ़ प्रभावित हैं उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक देश के बाढ़ प्रभावित चार राज्यों केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 225 हो गई. ओडिशा में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को बाढ़ जैसे हालात देखे गए और आगामी दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों पर 15 अगस्त के बाद ढील दी जाएगी. आर्टिकल 70 हटाए जाने के बाद से ही राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हैं. इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद है. राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. हालांकि, नेट और फोन सेवा बहाल होने में कुछ दिन का समय और लगेगा.

Share Now

\